ETV Bharat / bharat

Corona in India: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले आए सामने

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 11:22 AM IST

Corona in India
भारत में कोरोना

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए हैं. उसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 पहुंच गई है.

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा, केरल ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,56,616 हो गई है. वेबसाइट के अनुसार, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Corona In India: कोरोना का कहर जारी, आज भी दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस

आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

बता दें बीते शुक्रवार को भी देश में कोरोना के मामलों ने चिंता जाहिर की थी. आंकड़ों के मुताबिक 203 दिन बाद कोरोना के 6,050 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग कोरोना की समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में फैसला लिया गया कि डरने की जरुरत नहीं है, बस सावधानी बरतनी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.