ETV Bharat / bharat

Controversy Over Burial Of Dead Body In Bastar: शव दफनाने को लेकर बस्तर में विवाद, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 2:36 PM IST

Controversy Over Burial Of Dead Body In Bastar
शव दफनाने को लेकर बस्तर में विवाद

Controversy Over Burial Of Dead Body In Bastar छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शव दफनाने को लेकर विवाद हुआ है. दरभा थाना क्षेत्र के धुमागुड़ा में मृत परिवार और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बनी. फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. Bastar News

शव दफनाने को लेकर बस्तर में विवाद

जगदलपुर: शव दफनाने को लेकर बस्तर में एक बार फिर विवाद की स्थिति बनी है. दरभा थाना क्षेत्र के धुमागुड़ा में मंगलवार रात बुधरी कश्यप की मौत हो गई. वह शुगर की बीमारी से पीड़ित थी. आज मृतक का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी. इस बीच आसपास के सैकड़ों ग्रामीण उसके घर पहुंचे. इसके बाद परिवार और दूसरे पक्ष के बीच जमकर विवाद शुरू हुआ. स्थिति बिगड़ती देख भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया गया.

विशेष समुदाय का होने के कारण विवाद: बताया जा रहा है मृतका के परिवार ने 7 साल पहले विशेष समुदाय के धर्म को अपना लिया है, जिसकी वजह से उनकी ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति बनी है. मृतका का पार्थिव देह की कफन दफन की प्रक्रिया को सम्पन्न नहीं किया गया है. मृतका का शव अभी भी घर के आंगन में रखा हुआ है. हालांकि पुलिस ने बढ़ते विवाद को कंट्रोल किया है. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद शव का कफन दफन किया जाएगा.पुलिस ने बताया कि सुबह से पुलिस की टीम यहां मौजूद है. यहां किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है. पुलिस बल तैनात है.

मृतका के अंतिम संस्कार के रीति-नीति को लेकर आपसी मतभेद था. जिसके बाद दोनों पक्षों ने बैठकर समस्या का समाधान निकाल लिया. गांव में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम तैनात है. -ऐश्वर्य चंद्राकर,SDOP, केशलूर

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम यहां पहुंचे हैं. कफन दफन के लिए विवाद की स्थिति बन रही थी लेकिन बातचीत कर मामला शांत कराया गया है. गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है.'- चित्रसेन साहू,दरभा तहसीलदार

बस्तर में धर्मांतरण को लेकर भाजपा कांग्रेस में घमासान, चुनाव का अहम मुद्दा हो सकता धर्मांतरण
धर्मांतरण की वजह से नारायणपुर में शव दफनाने को लेकर हंगामा !

मृतका का शव अब भी घर में है. बातचीत की गई है. कुछ देर बाद शव दफन की प्रकिया को सम्पन्न किया जाएगा.

Last Updated :Sep 13, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.