ETV Bharat / bharat

हिमाचल: शिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स की 'अल्लाह हू' कव्वाली पर छिड़ा विवाद, BJP ने कहा- 'हिंदुओं से माफी मांगे कांग्रेस सरकार'

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:46 PM IST

साबरी ब्रदर्स की कव्वाली पर विवाद
साबरी ब्रदर्स की कव्वाली पर विवाद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली सांस्कृतिक संध्या पर मशहूर कव्वाली और सूफी गायक साबरी ब्रदर्स के कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है. कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायकों ने अपनी पेशकश दी थी. इस दौरान साबरी ब्रदर्स ने स्टार नाइट के दौरान अल्लाह हू…कव्वाली गाई, जिस पर अब हिमाचल प्रदेश भाजपा ने सवाल उठाए हैं.

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की धूम मची हुई है. शिवरात्रि के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या पर साबरी ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी, लेकिन इस प्रस्तुति पर विवाद खड़ा हो गया है. हिमाचल बीजेपी ने मंच से गाई गई कव्वाली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी साबरी बंधुओं को बुलाए जाने का विरोध हो रहा है. दरअसल, साबरी बंधुओं का यह विरोध उनके द्वारा गाई गई कव्वाली 'अल्लाह हू' को लेकर किया जा रहा है.

बता दें कि 19 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हुई थी. उसी दिन पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों के रूप में साबरी ब्रदर्स को बुलाया गया था. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव और पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था. स्टेज पर जब साबरी ब्रदर्स ने अपनी कव्वालियों से समां बांधा लेकिन सोशल मीडिया पर 'अल्लाह हू' कव्वाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में शिवरात्रि महोत्सव के आयोजनकर्ताओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन हिमाचल सरकार करवाती है और जिला प्रशासन की देखरेख में सभी बंदोबस्त होते हैं.

  • चुनाव मे जीतने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया, क्या ये हरकत उसी का प्रमाण है?

    जिस देवभूमि मे हिंदू आबादी 97% हो,जहां की शिवरात्रि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हो,जिसे छोटी काशी कहा जाता हो वहां पर अल्लाह हू की कव्वाली गवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है कांग्रेस? pic.twitter.com/b2XzhZJ1xQ

    — BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने किया विरोध: हिमाचल भाजपा ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि उन्होंने हिंदुत्व को हरा दिया है. क्या यह हरकत उसी का प्रमाण है ? हिमाचल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है कि जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो. जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो. जिस देवभूमि को छोटी काशी कहा जाता है. वहां मुस्लिम कलाकारों से 'अल्लाह हू' की कव्वाली गवाकर कांग्रेस सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है ?

भाजपा ने किया विरोध.
भाजपा ने किया विरोध.

सोशल मीडिया पर विरोध: हिमाचल भाजपा का कहना है कि उनका विरोध किसी धर्म से नहीं, बल्कि मंच से है. इस मंच से हिंदू त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन यहां अल्लाह हू की कव्वाली का होना गलत है. हिमाचल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को हिंदुओं की भावना आहत करने के लिए माफी मांगने के लिए कहा है. सोशल मीडिया पर लोग भी शिवरात्रि के मौके पर 'अल्लाह हू' कव्वाली गाने पर सवाल उठा रहे हैं.

साबरी ब्रदर्स की कव्वाली पर छिड़ा विवाद.
साबरी ब्रदर्स की कव्वाली पर छिड़ा विवाद.

DC मंडी के फेसबुक पेज पर भी विरोध जारी: मंडी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के सभी कार्यक्रम डीसी मंडी के सोशल मीडिया पेज पर लाइव किए जाते हैं. डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर भी सोशल मीडिया यूजर्स अपना विरोध जता रहे हैं. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया पेज पर भी पर लोग पोस्ट शेयर कर इसका विरोध कर रहे हैं.

पहले की शिवरात्रि में होता था, शिव गाथाओं का ही गुणगान: मंडी में बुद्धिजीवी समाज का कहना है कि शिवरात्रि महोत्सव भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. पहले के समय जब मंडी में शिवरात्रि महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे, तो उनमें केवल शिव गाथाओं का ही गुणगान होता था. लेकिन अब शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है. लोगों को मनोरंजन के नाम संस्कृति को भुलाकर कर कुछ भी परोसा जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं हैं.

ये भी पढे़ं: शिमला में जोरदार ओलावृष्टि, चंद मिनटों में सफेद हुई सड़कें, ढली में लगा लंबा जाम

Last Updated :Feb 21, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.