ETV Bharat / bharat

फर्जी खबरों पर अंकुश के लिए सोशल मीडिया की निगरानी, मतदाताओं को प्रलोभन बर्दाश्त नहीं : ईसी

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 9:10 PM IST

Election Commission
निर्वाचन आयोग

केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए उसकी टीमें सोशल मीडिया मंचों पर लगातार नजर रख रही हैं तथा जहां जरूरी हुआ वहां वह कानूनी कार्रवाई करने में नहीं हिचेगा.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner) ने कहा कि चुनाव के दौरान फर्जी खबरों पर नजर रखने के लिए आयोग ने सोशल मीडिया टीमों का गठन किया है. उनका कहना था कि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जाएगी और किसी भी फर्जी खबर के बारे में पता चलने पर तत्काल कदम उठाया जाएगा.

कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि 'सोशल मीडिया के दुरुपयोग' की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सोशल मीडिया मंच ने स्वैच्छिक आचार संहिता का पालन करने पर सहमति जताई है. इस संहिता को मार्च, 2019 में तैयार किया गया था. उन्होंने ईवीएम के बारे में फर्जी खबरें फैलाए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी मेहनत करता है और फिर कोई खबर आती है तथा कई तरह के विमर्श शुरू हो जाते हैं.

मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने को कतई बर्दाश्त नहीं करने की उसकी नीति है. साथ ही, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसी प्रणालियों के जरिये यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 'मुफ्त सौगात' (फ्रीबीज) नहीं बांटी जाए.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग एक नया प्रपत्र पेश करने के अपने प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा है. इस 'प्रपत्र' मे राजनीतिक दल इस बारे में विवरण दे सकेंगे कि वे मतदाताओं को किए गए चुनावी वादों को कैसे पूरा करेंगे. राजनीतिक दलों से यह पूछा गया है कि वे वादों को पूरा करने के लिए आवश्यक धन कहां से जुटाएंगे. निर्वाचन आयोग की योजना आदर्श आचार संहिता में संशोधन कर इस 'प्रोफॉर्मा' को उसका हिस्सा बनाने की है.

सीईसी ने कहा, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों को ऐसी घोषणा या वादे करने का अविवादित अधिकार हैं जो उन्हें व्यवहार्य लगते हों. मतदाताओं को भी यह जानने का अधिकार है कि इन्हें कैसे पूरा किया जाएगा. इसलिए, विचार-विमर्श की यह प्रक्रिया मौजूदा विधायी ढांचे के द्वारा संचालित होगी...राजनीतिक दल 19 अक्टूबर तक हमारे पास आने वाले हैं और हम इस बारे में फैसला करेंगे कि क्या किए जाने की जरूरत है.'

'मुफ्त सौगात' के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीईसी ने कहा कि आयोग की नीति किसी तरह का प्रलोभन दिए जाने को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है और उसने पूरे तंत्र को इसमें लगाया है.

उन्होंने कहा, 'माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के जरिये सभी ई-वे बिल प्रणाली और वस्तुओं पर नजर रखी जाएगी, जो चुनावी राज्यों और यहां तक कि पड़ोसी राज्यों में जा रहे हैं. उन्होंने सभी गोदाम...साड़ियों, मिक्सर...इन सभी का आकलन किया है ताकि किसी भी चीज का उपयोग (प्रलोभन के रूप में) नहीं किया जाए.

उन्होंने कहा कि निजी हवाई पट्टी सहित हवाई अड्डों पर एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) के जरिए कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि कोई भी अवैध, बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के, अनियमित उड़ान बगैर जांच के नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अंतर-राज्यीय सीमा सील कर दी जाएगी.

पढ़ें- Himachal Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

पढ़ें- हिमाचल में है दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ, देश का पहला वोटर, जानें कुछ और दिलचस्प तथ्य

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Oct 14, 2022, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.