ETV Bharat / bharat

Congress Target Modi Govt : कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:51 PM IST

देशभर में कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान शुरू करने जा रहा है. ये अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगा. यह जानकारी कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने दी. जयराम रमेश के मुताबिक, 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगें और भाजपा सरकार की नाकामियों की चार्जशीट घर-घर पहुंचाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भले ही गैर राजनीतिक है, लेकिन पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 100 फीसदी राजनीतिक अभियान है. अब कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है. कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान 26 जनवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने शनिवार को दिल्ली मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और वे राहुल गांधी का पत्र लोगों को सौंपेंगे. हाथ से हाथ मिलाओ अभियान के दौरान पार्टी आम जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चिट्ठी के साथ बीजेपी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट घर-घर में बांटेंगे. इस अभियान का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा पैदा करना भी होगा. उन्होंने कहा, "हाथ जोड़ो अभियान का लोगो पार्टी का हाथ का प्रतीक है जो 'अभय मुद्रा' है, जिसका अर्थ 'डरो मत' है."

एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, श्रीनगर में 30 जनवरी को समाप्त होने वाली भारत जोड़ो यात्रा पार्टी के लिए एक 'क्षेत्रीय प्रभाव अध्ययन' की तरह है. भारत जोड़ो यात्रा के समापन को लेकर पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ऐतिहासिक यात्रा के 130 दिनों के बाद कांग्रेस को देश की जनता से काफी इनुपट मिले हैं. पैदल चलते हुए लाखों लोगों से मुलाकात हुई, उनसे मिलकर उनका दर्द समझ में आया जो वे मोदी सरकार के कुशासन के कारण झेल रहे हैं. 'हाथ जोड़ो अभियान' दो महीने के लिए है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे और दो महीने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. वेणुगोपाल ने कहा, "हम यात्रा के दूसरे चरण पर भी विचार कर रहे हैं."

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ का साथ, खुद का विकास, सबके साथ विश्वासघात किया है. बीजेपी ने सूट-बूट की लूट, खुद का विकास, सिर्फ प्रचार और परिवारवाद के सूत्र पर काम किया है. उन्होंने कहा युवा मांगे रोजगार, मोदी कराए इंतजार, खुद के मन की बात, गरीब के पेट पर लात, किसान मांगे सही दाम, मोदी सरकार रही नाकाम, महिलाओं का हुआ अपमान जैसे मुद्दों को चार्जशीट में शामिल किया है. चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि कैसे रेलवे और समुद्री बंदरगाहों सहित अधिकांश बुनियादी ढांचा परियोजनाएं एक चुनिंदा कंपनी के पास चली गई हैं और बेरोजगारी की दर 8.3 प्रतिशत होने के कारण युवाओं को नौकरियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जो पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक था. वहीं, पीएम का दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष का वादा कहीं नजर नहीं आया. सुरक्षा स्थिति की बात करें तो चार्जशीट में चीन द्वारा जमीन हड़पने का जिक्र है, जबकि पीएम ने हमलावर को क्लीन चिट दी.

कांग्रेस ने भाजपा पर 300 से अधिक विधायक खरीदकर सात राज्य सरकारों को गिराकर संविधान को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा, चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि विमुद्रीकरण और दोषपूर्ण जीएसटी ने 23 मिलियन से अधिक को गरीबी में धकेल दिया और छोटे तथा मध्यम उद्योगों में सेंध लगाते हुए देश में 50 लाख नौकरियां छीन लीं. इसके अलावा, पार्टी का कहना है कि उच्च मूल्य वृद्धि ने आम लोगों के लिए जीना मुश्किल कर दिया है.

हेट स्पीच के मामलों में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि अल्पसंख्यकों और हाशिये पर रहने वाले लोगों को डर में जीने के लिए मजबूर किया गया, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि किसान भी दबाव में थे. जहां कांग्रेस मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी, वहीं इसने राज्य इकाइयों को आने वाले महीनों में स्थानीय सत्तारूढ़ दलों के खिलाफ अलग-अलग चार्जशीट तैयार करने और वितरित करने के लिए भी कहा है. हाथ जोड़ो अभियान सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित करने के लिए, पार्टी ने कई एआईसीसी पर्यवेक्षकों को तैनात किया है, जिन्होंने परिवारों से संपर्क करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के तरीके पर राज्य इकाइयों के साथ परामर्श सत्र आयोजित किए हैं.

बता दें कि सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का राहुल गांधी 30 जनवरी को सुबह दस बजे जम्मू कश्मीर पार्टी ऑफिस में झंडा फहरा कर यात्रा का समापन करेंगे. अन्य राजनीतिक दलों के समापन समारोह में शामिल होने को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि सभी दलों ने यात्रा को सहयोग दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.