ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का स्टेटमेंट वॉर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बताया 'Frustrated Woman'

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 5:20 PM IST

कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को फ्रस्ट्रेटेड महिला बताया है. साथ ही उन पर तीखा हमला भी बोला. उनका कहना है कि महिलाओं को जब सड़कों पर घसीटा जाता है, तब वो एक शब्द नहीं बोलती हैं. महंगाई पर मौण धारण कर लेती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना होता है, तभी स्मृति ईरानी का मुंह खुलता है.

Smriti Irani on Rahul Gandhi
सुप्रिया श्रीनेत का स्मृति ईरानी पर हमला

सुप्रिया श्रीनेत का स्मृति ईरानी पर हमला

देहरादून (उत्तराखंड): कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने स्मृति ईरानी को कुंठित महिला करार दिया है. सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि स्मृति ईरानी का मुंह तभी खुलता है, जब राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना होता है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चुप्पी साध लेती हैं.

राहुल गांधी के ट्टीट पर स्मृति ईरानी ने किया था पलटवारः दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे और मणिपुर के हालातों पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी मणिपुर के मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को एक हताश वंशवादी बताया.

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत जी , राष्ट्रीय सचिव संचार विभाग श्री वैभव वालिया जी राष्ट्रीय संयोजक सोशल मीडिया गौतम नौटियाल जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर देहरादून एयरपोर्ट पर विकास नेगी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस सोशल… pic.twitter.com/wQvy7yhxZB

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी के खिलाफ उगला जाता है जहरः इधर, देहरादून पहुंची कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए उन्हें फ्रस्ट्रेटेड महिला बता दिया है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी का मुंह तभी खुलता है, जब राहुल गांधी के खिलाफ बोलता होता है या फिर जहर उगलना होता है, लेकिन लगातार महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर स्मृति ईरानी चुप्पी साध लेती हैं.
ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी का राहुल से सवाल, पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा खेला, हत्याएं कराने वाली टीएमसी से गठबंधन क्यों?

महंगाई और महिलाओं के समर्थन में नहीं निकलता कोई शब्दः सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं को जब सड़कों पर घसीटा जाता है, तब भी वो महिलाओं के समर्थन में एक शब्द नहीं बोलती हैं. उन्होंने कहा देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है. जिसकी वजह से टमाटर 200 किलो बिक रहा है और गैस सिलेंडर के दाम 1200 रुपए तक पहुंच गया है, लेकिन स्मृति ईरानी ने बढ़ती महंगाई पर मौन धारण किया हुआ है.

Supriya Shrinate
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

डेस्पिरेशन और फ्रस्टेशन के साथ लड़ रही वजूद की लड़ाईः सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि दरअसल स्मृति ईरानी अपनी ही पार्टी में अपने वजूद की लड़ाई डेस्पिरेशन और फ्रस्टेशन के साथ लड़ रही हैं. उन्होंने स्मृति ईरानी को नसीहत देते हुए कहा कि किसी के प्रति इतनी नफरत सेहत और आत्मा के लिए अच्छी नहीं होती है.

Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
ये भी पढ़ेंः गांधी परिवार ने दिखा दिया कि सच को दबाने के लिए वह किस हद तक जा सकता है: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

देहरादून में कांग्रेस आईटी सेल कार्यालय का उद्घाटनः बता दें कि कांग्रेस की सोशल मीडिया आईटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत देहरादून दौरे पर हैं. आज उन्होंने देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर आईटी सेल कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी रही.

Congress spokesperson Supriya Shrinate
देहरादून में सुप्रिया श्रीनेत
Last Updated :Jul 16, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.