ETV Bharat / bharat

Rahul comments on Varun Gandhi: वरुण गांधी पर राहुल बोले: हम दोनों की विचारधारा अलग

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 3:01 PM IST

बीजेपी सांसद वरुण गांधी पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी पर लगातार हमले बोल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे न ही नेहरू जी के खिलाफ हैं और न कांग्रेस के. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण का बीजेपी से मोहभंग हो गया है. अब राहुल गांधी ने वरुण गांधी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Etv Bharat rahul gandhi comments on varun gandhi
Etv Bharat राहुल गांधी का वरुण गांधी पर बयान

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वरुण गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसके साथ-साथ आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई लगातार बढ़ती जा रही है. राहुल ने कहा कि देश के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है. उन्होंने कहा देश में 21 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

वरुण गांधी पर पहली बार दिया बयान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पहली बार वरुण गांधी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती. मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए. वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया. उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा नहीं अपना सकता.

  • #WATCH | Varun Gandhi is in BJP if he walks here then it might be a problem for him. My ideology doesn't match his ideology.I cannot go to RSS office,I'll have to be beheaded before that. My family has an ideology. Varun adopted another & I can't accept that ideology:Rahul Gandhi pic.twitter.com/hEgjpoqlhK

    — ANI (@ANI) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, पंजाब पुलिस महानिरीक्षक बोले- सुरक्षा में कोई चूक नहीं

सुरक्षा में चूक पर कही ये बात
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा में चूक मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी. वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था. इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे. यात्रा में ऐसा होता रहता है. कांग्रेस नेता ने कहा, भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है."

भाजपा और आरएसएस का देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का देश की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण है और दावा किया कि देश के मीडिया, नौकरशाही, निर्वाचन आयोग और न्यायपालिका पर 'दबाव' है. गांधी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि पंजाब का शासन पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए, दिल्ली से नहीं. राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा देश की संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आज आरएसएस और भाजपा द्वारा सभी संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है. सभी संस्थाओं पर दबाव हैं. प्रेस दबाव में है, नौकरशाही दबाव में है, निर्वाचन आयोग दबाव में है, वे न्यायपालिक पर भी दबाव डालते हैं. गांधी ने कहा, लड़ाई एक राजनीतिक दल की दूसरे राजनीतिक दल से नहीं है. अब यह लड़ाई देश की संस्थाओं (जिन पर उन्होंने कब्जा कर लिया है) और विपक्ष के बीच है.

उन्होंने दावा किया कि देश में अब सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियांए गायब हैं. भगवंत मान पर किए गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा था कि पंजाब केवल पंजाब से ही चलाया (शासन किया) जा सकता है. गांधी ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्य है. अगर इसे दिल्ली से चलाया जाएगा तो पंजाब के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने सोमवार को मान से कहा था कि उन्हें किसी के हाथ की कठपुतली नहीं बनना चाहिए और स्वतंत्र रूप से राज्य चलाना चाहिए. मान ने इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है और याद दिलाया कि कैसे कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को पद से हटाकर उनका 'अपमान' किया था.

एकस्ट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jan 17, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.