ETV Bharat / bharat

यशवंत सिन्हा बेहतर उम्मीदवार हैं, जीतेंगे : सांसद अब्दुल खालिक

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:19 PM IST

कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक का मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) में कांग्रेस के सभी सांसदों और विधायकों ने यशवंत सिन्हा को वोट दिया. 'ईटीवी भारत' के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय से बातचीत में जानिए उन्होंने क्या कहा.

abdul-khaleque
सांसद अब्दुल खालिक

नई दिल्ली : भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. लोकसभा में कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई. खलीक ने ईटीवी भारत से कहा, 'हम अभी कुछ नहीं बता सकते कि 15वां राष्ट्रपति कौन बनेगा, लेकिन क्रॉस वोटिंग हो सकती है.' राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.

खास बातचीत

एनडीए के सभी सहयोगियों के अलावा द्रौपदी मुर्मू को झामुमो, बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, तेदेपा, जद (एस), शिअद, शिवसेना जैसे क्षेत्रीय दलों का भी समर्थन मिल रहा है.ये मुर्मू की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं. क्षेत्रीय दलों के समर्थन के बाद एनडीए की उम्मीदवार मुर्मू के पास कुल 10,86,431 मतों में से 6.67 लाख से अधिक वोट हैं.

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक करीम उद्दीन बरभुइया ने दावा किया है कि असम में कांग्रेस के कई सदस्यों ने राज्य में राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की. खालिक ने कहा, 'करीम उद्दीन बरभुइया द्रौपदी मुर्मू को वोट दे सकते हैं लेकिन, मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस के सभी सांसदों और विधायकों ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट दिया. वह बेहतर उम्मीदवार हैं जीतेंगे.'

पढ़ें- दौपदी मुर्मू जीतती हैं तो खुशी होगी : कांग्रेस सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.