ETV Bharat / bharat

सीएम का केंद्र पर तंज, बोले- राजस्थान में जल्द ही आएगी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 6:37 PM IST

सीएम गहलोत अपनी सरकार रिपीट करने के लिए सारे दांव-पेंच अपना रहे हैं. अब कांग्रेस सरकार 24 अप्रैल से प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लेकर आ रही है. इसके जरिए मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब जल्द ही ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स आने वाली है.

CM Gehlot mission 2030
CM Gehlot mission 2030

सीएम ने बताया मिशन 2030

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में करीब 7 महीने का समय बचा है, लेकिन चुनावी बयान बाजी अभी से शुरू हो गए हैं. बीजेपी जहां सांप्रदायिकता को मुद्दा बनाकर इस बार चुनाव में कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है, वहीं मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत के जरिए चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है. सीएम गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से रूबरू हुए और अपने मिशन 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं यानी यहां भी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आने वाली है.

गहलोत का मिशन 2030 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम मिशन 2030 को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. हमारी योजनाएं उसी दिशा में शुरू की गई हैं. आज हम बहुत पीछे हैं, इसका एहसास उन्हें है. अगर सब एक साथ लग जाएं तो आगे जाना मुश्किल नहीं. सीएम गहलोत ने कहा कि 1998 में पहले शासन में मुख्यमंत्री जीवन रक्षा स्कीम शुरू की गई, बीपीएल राहत कोष बनाया, लेकिन लोगों को पूरी जानकारी नहीं थी इसलिए लाभ नहीं मिल पाता था.

पढ़ें. Rajasthan Vande Bharat: मोदी ने गहलोत को मित्र कहकर कसा तंज, आजादी के बाद से जो न हुआ, वो आपने मुझसे मांगा...

उन्होंने कहा कि हम महंगाई राहत कैंप लगा रहे हैं. हर आदमी तक इसकी जानकारी देकर उन्हें लाभ दे सकेंगे. गहलोत ने कहा कि इस अभियान की वजह से आम जनता को योजनाओं का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का पूरा रोड मैप बन चुका है. कुल 2700 कैंप प्रशासन शहरों और गांव के संग के साथ लगाए जाएंगे. यह कैंप 2 महीने तक के लिए चलाए जाएंगे, लेकिन कुछ कैंप को आगे भी बढ़ाया जाएगा.

बीजेपी से सिर्फ विचारधारा की लड़ाई : सीएम गहलोत ने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए RTH कानून लेकर आए, जिसका बीजेपी ने विरोध किया. हमारी बीजेपी से कोई लड़ाई नहीं है, यह लड़ाई सिर्फ विचारधारा की है. हमारा लक्ष्य 2030 में देश को नंबर वन राज्य बनाने का है. गहलोत ने कहा कि विधानसभा में आंकड़े प्रस्तुत किए, 5 साल हमारे और 5 साल भाजपा सरकार के. आपको पता चलेगा हम विकास में कितना आगे बढ़ चुके हैं. गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान में जो काम हो रहा है, वह देश में बेमिसाल है.

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आने वाली है : सीएम गहलोत ने अमित शाह और मोदी पर निशाना साधा और कहा कि आने वाले दिनों मे इनके रोड शो होने वाले हैं. इससे पहले राजस्थान में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आने वाली है. चुनाव आने के साथ ही इनकी आने की भी शुरुआत हो जाएगी, लेकिन हमें उनकी परवाह नहीं. हम 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

पढ़ें. अनशन के बाद सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे, कांग्रेस आलाकमान के साथ मुलाकात पर संशय

पायलट पर खामोशी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सचिन पायलट के अनशन को लेकर सवाल भी हुए, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया. हर सवाल को वह टालते हुए चले गए. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब उनसे कहा गया कि सचिन पायलट पूर्व सरकार के घोटालों की जांच की मांग कर रहे हैं तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा एसीबी ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की है. इसी सरकार में एसीबी ने आईएएस-आईपीएस को ट्रैक किया है. भ्रष्टाचार पर नकेल का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है?

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के निवास पर नेताओं की चर्चा से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की स्वीकार्यता पहले से बढ़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को आप पहले हाउस में नहीं बोलने देते हैं. केवल षड्यंत्र करके सत्तापक्ष ने हाउस नहीं चलने दिया. राहुल गांधी जब से भारत जोड़ो यात्रा में कामयाब हुए हैं, उनसे प्रधानमंत्री भी घबरा गए. इसके बाद उन्होंने माहौल बनाया कि किस व्यक्ति को सदन से गायब करना है. राहुल गांधी की अलग पर्सनालिटी है, वह देशवासियों के लिए समर्पित हैं. वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

Last Updated :Apr 12, 2023, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.