ETV Bharat / bharat

सोनिया और राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, काटजू परिवार के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 7:35 PM IST

राजस्थान में चुनावी रण के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर पहुंचे हैं. हालांकि, वे दोनों निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर आए हैं. सोनिया और राहुल के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी जयपुर पहुंचे हैं.

ETV Bharat Rajasthan News
सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहुंचे जयपुर

जयपुर. राजस्थान में सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंगलवार की शाम को जयपुर पहुंचे हैं. हालांकि, उनके जयपुर आने का मकसद राजनीतिक नहीं है. सोनिया और राहुल निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर एयरपोर्ट से राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों सीधे आगरा रोड स्थित एक होटल के लिए रवाना हो गए.

बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचीं हैं, जबकि राहुल गांधी मध्यप्रदेश से चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से दोनों साथ-साथ बाहर निकले और सीधे आगरा रोड स्थित होटल ओबेरॉय राजविलास के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि गांधी परिवार के रिश्तेदार काटजू परिवार के किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सोनिया और राहुल गांधी जयपुर पहुंचे हैं.

पढ़ें:राजस्थान में इस हफ्ते जोर पकड़ेगा कांग्रेस का प्रचार अभियान, इन दिग्गज नेताओं की होंगी सभाएं

सोनिया 18 तक जयपुर रहेंगी, राहुल जा सकते हैं रायपुर: दरअसल, आज रात को जयपुर में कार्यक्रम में शरीक होने के बाद राहुल गांधी का बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर जाने का कार्यक्रम है. हालांकि, वे रायपुर से वापस जयपुर लौटेंगे, जबकि सोनिया गांधी का 18 नवंबर तक जयपुर में ही रहने का कार्यक्रम है. सोनिया और राहुल गांधी के जयपुर आने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है.

केसी वेणुगोपाल भी साथ, चुनाव को लेकर कही यह बात: राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ ही कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी जयपुर पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनिया गांधी निजी दौरे पर जयपुर आई हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.