ETV Bharat / bharat

शशि थरूर ने की रामदास अठावले की खिंचाई, अंग्रेजी की गलतियों को लेकर अठावले ने लगाई 'क्लास'

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 12:06 PM IST

ट्वीटर पर दो राजनेताओं ने एक दूसरे की जबर्दस्त टांग खिंचाई की. इसकी शुरूआत तब हुई जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रामदास अठावले के फोटो के साथ ट्वीट कर मजाक उड़ाया कि बजट मंत्री को भी समझ में नहीं आया. फिर रामदास अठावले ने उनके ट्वीट में अंग्रेजी के दो शब्दों की स्पेलिंग में गलती निकाल दी.

Shashi tharoor ramdas athawale twitter war
Shashi tharoor ramdas athawale twitter war

हैदराबाद : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच ट्वीटर पर मजेदार नोकझोंक हुई. शशि थरूर ने बजट को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले पर तंज कस दिया. जवाब में रामदास अठावले ने उनकी ट्वीट में स्पेलिंग मिस्टेक निकाल दिया. बता दें शशि थरूर अपने भारी भरकम अंग्रेजी के शब्दों को लेकर चर्चित रहे हैं.

  • Dear Shashi Tharoor ji, they say one is bound to make mistakes while making unnecessary claims and statements.

    It’s not “Bydget” but BUDGET.

    Also, not rely but “reply”!

    Well, we understand! https://t.co/sG9aNtbykT

    — Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) February 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शशि थरूर ने 10 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर ट्वीट की. उस तस्वीर में रामदास अठावले भी नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ शशि थरूर ने लिखा कि करीब दो घंटे तक बजट पर भाषण के बाद मंत्री रामदास अठावले की तस्वीर सब कुछ बोल रही है. तस्वीर देखकर आप समझ गए होंगे कि मंत्री को भी बजट समझ नहीं आया.

इसके जवाब में रामदास अठावले ने ट्वीट किया और थरूर के पोस्ट में शब्दों की दो गलतियां निकाल दीं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट ( BUDGET) को 'Bydget' लिखा था और रिप्लाई (reply) की स्पेलिंग rely लिखी थी.

Shashi tharoor ramdas athawale twitter war
शशि थरूर ने फिर कसा तंज.

फिर शशि थरूर ने दोबारा जवाब दिया कि लापरवाह टाइपिंग खराब अंग्रेजी से बड़ा पाप है! अगर जेएनयू में कोई ऐसा होता तो वह आपकी ट्यूशन से लाभान्वित हो सकता है .

फिर रामदास अठावले ने अपनी चिरपरिचित तुकबंदी शैली में शशि थरूर के बयान की आलोचना की. मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि जिनकी इंग्लिश मैंने ट्विटर पर देखी उनका नाम है शशि, उनका बयान देखकर मुझे आती है हंसी!

Shashi tharoor ramdas athawale twitter war
2021 में किया गया शशि थरूर का ट्वीट, जिसे पढ़कर यूजर्स चकरा गए थे.

बता दें शशि थरूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने भारी भरकम अंग्रेजी शब्दों के इस्तेमाल से लोगों को चक्कर में डाल देते हैं. पिछले साल उन्होंने 'floccinaucinihilipilification' शब्द का प्रयोग किया था. लोग इसका मतलब जानने के लिए डिक्शनरी पलटने लगे. हालांकि लोगों की दिक्कत के बारे में जानने के बाद उसका मतलब भी उन्होंने बताया था. 'floccinaucinihilipilification'शब्द का अर्थ होता है,'बेकार की चीजों का अनुमान लगाना या उसकी आदत' होना.

पढ़ें : 'साड़ी या सलवार नहीं, जींस पहने महिलाएं' : उदित राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.