ETV Bharat / bharat

पीसीसी चुनावों में युवाओं को मौका देने की जरूरत : पी चिदंबरम

author img

By

Published : May 7, 2022, 7:50 AM IST

Updated : May 7, 2022, 8:02 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने की जरूरत है जिसे केवल युवा नेता ही दे सकता है. साथ ही कहा कि एआईसीसी, पीसीसी और बीसीसी तो संगठन का दूसरा व तीसरा फ्लोर है. वर्तमान में हमें जरूरत है मजबूत ग्राम समिति और ब्लॉक समिति की जो कि संगठन का ग्राउंड फ्लोर है.

पुणे : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के चुनाव के लिए युवाओं को रास्ता देने की जरूरत है. पुणे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मजबूत बनाने की बात की. युवा मजबूत होगा तो संगठन स्वत: ही मजबूत हो जाएगा. उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय जैसे दिग्गज वहां (अध्यक्ष पद) बैठे थे, जिस पद पर जवाहरलाल नेहरू महज 40 साल की उम्र में हासिल किया था. उन्होंने ही लाहौर में झंडा फहराया और "पूर्ण स्वराज" का प्रस्ताव रखा था. अगर 1929-30 में जवाहरलाल नेहरू एआईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं, तो 40 साल का व्यक्ति जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता, वह ब्लॉक अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा, "पार्टी आत्ममंथन के दौर से गुजर रही है और इसी से समाधान की उम्मीद भी कर रही है. पार्टी को युवाओं के लिए रास्ता बनाना होगा. लगभग 50 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है. इससे पहले हमारे पास कांग्रेस नेताओं जैसे कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के बारे में पढ़ने के लिए पाठ्य पुस्तक में अध्याय थे . लेकिन वर्तमान सरकार उन सभी को किताबों को बदल रही है. इसलिए अब बच्चों को उनके बारे में कैसे पता चलेगा."

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को अपने पुनरुद्धार के लिए आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. हमें अपने आप से पूर्ण ईमानदार होना चाहिए, पूरी ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हमने दोनों समितियों पर ध्यान नहीं दिया है, ग्राम समिति ब्लॉक समिति, मजबूत ब्लॉक समिति के बिना हम पहली मंजिल नहीं बना सकते हैं, एआईसीसी पीसीसी और बीसीसी ये सभी दूसरी और तीसरी मंजिल हैं. हमें संगठन को मजबूत करने के लिए एक मजबूत ग्राउंड फ्लोर की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-कोरोना से हुई मौतों की जांच के लिए सरकार गठित करे कोविड आयोग : कांग्रेस

एएनआई

Last Updated :May 7, 2022, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.