ETV Bharat / bharat

Digvijay Singh on Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर दिग्गी राजा की सफाई, सरकार पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:16 PM IST

Etv Bharat digvijay singh surgical strike
Etv Bharat सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर दिग्गी राजा की सफाई

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर नई आफत मोल ले ली है. वहीं, आज राहुल गांधी ने भी इस पर टिप्पणी की है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर पार्टी ने साफ कह दिया है इस बयान से उसका कोई सरोकार नहीं है. यह उनका निजी बयान है. वहीं, आज जम्मू में एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी साफ कर दिया कि वे इस बयान से कतई सहमत नहीं हैं.

वहीं, काफी छीलालेदर होने के बाद दिग्गी राजा ने अफनी सफाई पेश की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका सवाल सीधे केंद्र की मोदी सरकार से है. सेना का वह बहुत सम्मान करते हैं.उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी दो बहिनों की शादी भी नौसेना के अधिकारियों से हुई है.

  • These are my valid questions to the Modi Govt.
    Don’t I as a responsible citizen have a Right to Know the facts?
    Who has been punished for this serious lapse? In any other Country the Home Minister would have been made to resign.
    4/n

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि मैं सेना का बहुत सम्माम करता हूं. उससे सवाल पूछने का कोई मतलब ही नहीं है. मेरा तो सरकार से सवाल है. बता दें, जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा था.

भाजपा ने कांग्रेस पर सशस्त्र बलों का अपमान करने का लगाया आरोप
इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी 'नफरत' में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का 'अपमान' किया है.

पढ़ें: Rahul Gandhi on Surgical Strike: राहुल बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं

वहीं,भाजपा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से यह प्रदर्शित होता है कि देश में की जा रही राहुल गांधी नीत पदयात्रा सिर्फ नाम की 'भारत जोड़ो यात्रा' है, जबकि वह और उनकी पार्टी के सहकर्मी देश तोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.