ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की सरकार में महंगाई 'डायन' थी, अब हेमा मालिनी बन गई है : कांग्रेस नेता अरूण यादव

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:15 PM IST

मध्य प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता अरुण यादव ने हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लिए महंगाई अब हेमा मालिनी हो गई है, और स्मृति ईरानी बूढ़ी.

congress
congress

खंडवा : खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसको देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता अरुण यादव का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्हें शब्दों की मर्यादा लांघते देखा जा सकता है.

दरअसल पंधाना में अरुण यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने मंच से कहा कि राजू भाई स्मृति ईरानी याद आ रहीं हैं, ओ तो डोकरी हो गईं. भाजपाईयों के लिए महंगाई अब हेमा मालिनी बन गई हैं, हमारे जमाने में मंहगाई डायन थी.

अरुण यादव भूले शब्दों की 'मर्यादा'

कांग्रेस नेता अरुण यादव बुधवार को पंधाना में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राजनारायण सिंह की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मंच से कहा कि 2004 व 2009 में हमारी सरकार बनी. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने. कमलनाथ जी अर्बन डेवलपमेट मंत्री थे. तब भाजपाई पेटी तबला लेकर गाना गाते थे, महंगाई डायन खाए जात है.

उस वक्त पेट्रोल 70 रुपए और डीजल का भाव 65 रुपए प्रति लीटर था. खाने वाला तेल 80 रुपए किलो था. जब मंहगाई डायन खा जाती थी, वाह भैया. 2021 आ गया है. 2021 में खाने का तेल 180 रुपए, पेट्रोल 116 और डीजल 109 रुपए, हमारे जमाने में महंगाई डायन थी. अब इस सरकार में महंगाई अफसर बन गई है, हेमा मालिनी बन गई है. अब उन्हे महंगाई नजर नहीं आती है.

MLA ने भी लांघी मार्यादा

श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार जंडेल ने कहा कि में कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा.

यह भी पढ़ें-सड़क पर घायल युवती को देख प्रियंका गांधी ने रोका काफिला, दिया फर्स्ट एड

विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इससे पहले भी जंडेल ने विधानसभा में कपड़े फाड़कर सूर्खियां बटोरी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.