जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुई तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं. जवानों के शहीद होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने शोक जताते हुए देश के वीर शहीदों को नमन किया है. बता दें, इस घटना में दो आतंकवादी भी ढेर हुए हैं.
सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती जिले पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए. सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था. अनंतनाग और बांदीपोरा जिलों में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 10 और 11 अक्टूबर की दरमियानी रात को जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी जिलों की सीमा के पास शाहदरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी एक अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान, आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच शामिल हैं. प्रवक्ता ने कहा कि देश हमारे वीरों के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यपरायणता के लिए सदैव उनका ऋणी रहेगा.
अधिकारियों ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चमरेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शुरूआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादी पास के भंगाई गांव में भाग गए जो राजौरी जिले के तहत आता है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए मुठभेड़ जारी है और आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है.
बता दें, शहीद जवानों में तीन पंजाब के रहने वाले थे. इनकी पहचान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (कपूरथला- पंजाब), नायक मनदीप सिंह (गुरदासपुर-पंजाब), सिपाही गज्जन सिंह (रोपड़-पंजाब) के रूप में हुई है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी शोक जताया है.
पढ़ें: चन्नी ने शहीदों के परिवार को ₹ 50 लाख और एक सदस्य को नौकरी का किया एलान
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शहीद परिजनों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने वीर जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों को पूरा देश नमन कर रहा है.
गौरतलब है कि नायब सूबेदार जसविंदर सिंह के परिवार में उनकी पत्नी राज कौर और बेटी समरजीत कौर हैं. 11 सिख बटालियन के नायक मनदीप सिंह के परिवार में पत्नी मंदीप कौर और दो बेटे हैं. रोपड़ जिले के नूरपुर बेदी के ग्राम पचरंडा के रहने वाले गज्जन सिंह की शादी अभी चार महीने पहले हुई थी और उनके परिवार में उनकी पत्नी हरप्रीत कौर हैं.