ETV Bharat / bharat

बकाया मेहनताना मांगा तो कंपनी ने मजदूरों को किया बाहर, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:30 AM IST

झारखंड के गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के 70 मजदूरों को कंपनी ने हटा दिया. यहां काम कर रहे 70 मजदूरों ने अपने बकाया मेहनताना की मांग की. जिसके बाद कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया है. अब मजदूर एसपी (superintendent of police) से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

The company removed 70 workers of Adani Power Plant in Godda.
बकाया वेतन मांगा तो कंपनी ने मजदूरों को किया बाहर, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

गोड्डाः अडानी पावर प्लांट में काम कर रहे 70 मजदूरों ने बकाया मेहनताना मांगा तो कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया. जिला में सिकटिया स्थित अडानी पावर प्लांट के अंदर काम कर रहे 70 मजदूरों को बिना कारण बताए हटा दिया गया है. साथ ही उनका बकाया ढाई महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है. इससे त्रस्त होकर मजदूर गोड्डा एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं.

मजदूरों का कहना है कि उन्होंने अपने ढाई माह का बकाया मेहनताना मांगा. क्योंकि उन्हें रहने खाने में मुश्किल हो रहा था. घर के किराये के साथ ही दुकानदार अब उधार नहीं दे रहे थे. मजबूरन वो अपना बकाया मांगने गए तो उन्हें पहले कहा गया कि सब मजदूरों को काम से हटा दिया गया है. इससे पहले जब भी बकाया मांगा गया तो पहले डेट पर डेट मिल रही थी. अब पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी द्वारा गाली गलौज कर भगा दिया गया. ऐसे में ये मजदूर न्याय के लिए एसपी के द्वार पहुंचे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु की फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत, साथी कर्मचारियों ने किया हंगामा

अडानी पावर प्लांट में पेटी कॉन्ट्रैक्टर के अंदर काम कर रहे मजदूरों की ये शिकायत आम है. मजदूर इसे लेकर आवाज भी बुलंद करते रहे हैं. अपने घरों से सैकड़ों मील दूर उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और झारखंड के कई जगहों से आकर मजदूर यहां दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. जिसमें पेटी कॉन्ट्रैक्टर अपने अंदर छोटे- छोटे एजेंसी से काम करवाते हैं और फिर इनकी प्रताड़ना शुरू होती है. कंपनी से निकाले गए सारे 70 मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं. ये देखना होगा कि एसपी से शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.