ETV Bharat / bharat

तटरक्षक बल ने मंगलुरू तट पर फंसे जहाज से सीरिया के 15 नाविकों को बचाया

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:48 PM IST

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक त्वरित खोज और बचाव (एसएआर) मिशन में तकनीकी खराबी के बाद पानी में डूब रहे विदेशी वाणिज्यिक जहाज 'एमवी प्रिंसेस मिरल' से सीरिया के 15 नाविकों को बचाया.

तटरक्षक बल
तटरक्षक बल

मेंगलुरु : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक त्वरित खोज और बचाव (एसएआर) मिशन में तकनीकी खराबी के बाद पानी में डूब रहे विदेशी वाणिज्यिक जहाज 'एमवी प्रिंसेस मिरल' से सीरिया के 15 नाविकों को बचाया. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

एमवी प्रिंसेस मिरल के चालक दल ने एक दरार का पता चलने के बाद जहाज को छोड़ दिया था. दरार से जहाज में पानी भरने लगा था. मंगलवार को यह डूब गया था. लेकिन उससे पहले ही चालक दल ने पतवार में दरार आने पर जहाज को छोड़ दिया था. पोत मलेशिया से लेबनान जा रहा था.

आईसीजी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों विक्रम और अमर्त्य ने विदेशी जहाज तक पहुंचने और चालक दल को बचाने के लिए कठिन बचाव अभियान चलाया. जहाज चीन के तियानजिन से लेबनान के बेरूत तक आठ हजार टन वजन के इस्पात के तार ले जा रहा था. दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त के वी राजेंद्र ने बताया कि जहाज उल्लाल तट से पांच से छह समुद्री मील दूर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.