पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के अलावा अन्य राज्यों का भी दौरा करेंगे. यह दौरा इंडिया गठबंधन से अलग होगा, लेकिन एजेंडा एक ही होगा. केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के बनारस से अभियान शुरू करने के सवाल पर कहा कि यह प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है, इसलिए बनारस को चुना है, यह सही नहीं है. समाजवादी आंदोलन के हमारे पुरोधा राज नारायण जी की वह जन्म भूमि रही है, आचार्य नरेंद्र देव जी वाइस चांसलर रहे और समाजवादियों का गढ़ रहा है. यही कारण है कि बनारस से अभियान शुरू होगा.
"कई साल पहले भी नीतीश कुमार जी अपना अभियान बनारस से शुरू किया था. 2024 की शुरुआत है. झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार तो है ही. सामाजिक न्याय के मुद्दे पर राजनीतिक विमर्श होने हैं और उसे पूरे देश में ले जाना है. हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, मराठा पटेल आंदोलन को हम समर्थन दे चुके हैं. इन जगहों से भी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण आ रहा है."- केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू
जेडीयू और इंडिया गठबंधन का एक ही एजेंडा : इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को बैठक होने वाली है लेकिन उससे पहले आप लोगों ने नीतीश कुमार के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, तो क्या जदयू का अलग से अभियान चलेगा, इस पर कैसी त्यागी ने कहा हम लोग इंडिया गठबंधन के तहत भी अभियान चलाएंगे और जदयू का भी अलग से अभियान चलेगा. जहां से जदयू यूनिट डिमांड करेगी, लेकिन एजेंडा एक ही होगा.
'तीन राज्यों में इंडिया गठबंधन की नहीं कांग्रेस की हार हुई': तीन राज्यों में बीजेपी को जबरदस्त जीत पर केसी त्यागी ने कहा कि, हार इंडिया गठबंधन की नहीं हुई. वहां सिर्फ कांग्रेस की हार हुई है. यदि संयुक्त रूप से इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ी होती तो फैसला कुछ और होता. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा फैसला लिया है. इस पर केसी त्यागी ने कहा हमारे एजेंडा से पूरे देश में हलचल है, जो हम तय करते हैं, प्रचारित करते हैं, प्रसारित करते हैं, बोलते हैं, भारतीय जनता पार्टी भी उसका पीछा करती है.
ये भी पढ़ें : 'I.N.D.I.A गठबंधन 2 अक्टूबर से देशभर में करेगा चुनावी सभा'.. JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कही बड़ी बात