ETV Bharat / bharat

सीएम अशोक गहलोत बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने की धमकी किस की शह पर दी, धार्मिक बयानबाजी पर मोदी की सभाओं पर लगे रोक

author img

By

Published : May 6, 2023, 10:34 PM IST

Updated : May 6, 2023, 10:40 PM IST

CM Ashok Gehlot targeted BJP
CM Ashok Gehlot targeted BJP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने एक भाजपा नेता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और परिवार को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर (CM Ashok Gehlot targeted BJP) निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान जारी आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस बीच कांग्रेस ने एक भाजपा नेता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और परिवार को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में कथित ऑडियो सामने आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि बीजेपी का चुनावी प्रत्याशी कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित उनके परिवार को साफ करने की बात कहता है और बीजेपी के तमाम नेता इस पर कोई कमेंट नहीं करते हैं. यहां तक पीएम मोदी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में ये गंभीर बात है, धमकी देने वाले को भरोसा है कि उसे कुछ नहीं होने देंगे, ऊपर बैठे हुए लोग. इसके साथ ही गहलोत ने कर्नाटक में धार्मिक बयान बाजी करने पर पीएम मोदी की सभाओं पर रोक लगाने की भी मांग की है.

मौन धारण क्यों ?: सीएम गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी क्रिमिनल प्रगति का आदमी हैं. उनका बयान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके परिवार को खत्म करने की धमकी देना निंदनीय है. मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही नेता प्रतिपक्ष हैं. जब उनके ऊपर भी कोई हमले की धमकी देने की कोशिश कर सकता है तो ये तभी संभव है जब उस व्यक्ति को इस बात का एहसास हो कि उसे बचा लिया जाएगा. वरना यह कैसे संभव है?. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा जिस प्रकार का ऑडियो सामने आया है उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हुए इलेक्शन कमीशन मौन धारण किए हुए है. साथ ही प्रधानमंत्री ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. यह भी नहीं कहा कि हम जांच कराएंगे.

अशोक गहलोत ने कहा कि यह बहुत गंभीर हालात बनते जा रहे हैं. अब देशवासी और प्रदेशवासियों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए, हिम्मत दिखानी चाहिए, जो सच है उससे सच कहें, अगर गलत है तो गलत कहें. उन्होंने कहा कि खामोशी ठीक नहीं है देश के लिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि यह सवाल चुनाव जीतने और हारने का नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में 9 साल से शासन चल रहा है, ये लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते हैं. देश में कांग्रेस नेशनल पार्टी है, यदि उसको मुक्त करने की बात कहते हैं तो इसका मतलब आप देश को एक पार्टी के शासन की तरफ ले जा रहे हो. गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा फिक्स है. यह उनके लिए चिंता का विषय नहीं हो सकता है, क्योंकि वह अपनी एजेंडे की ओर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन चिंता देश और प्रदेश को है. प्रधानमंत्री का मौन धारण करना भी बहुत खतरनाक होता है.

इसे भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने की साजिश ! PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बोले- कर्नाटक की संभावित हार से बौखलाई भाजपा

खड़गे की सफलता से घबराएः सीएम गहलोत ने कहा खड़गे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 50 साल से अधिक देश की सेवा को दिए हैं, आज राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष है. गहलोत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष देश के सभी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश शुरू की और उन्हें कामयाबी मिली, इसलिए उनको धमकाने की कोशिश शुरू हो गई. इस तरह से तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. गहलोत ने कहा कि यदि सरकार की स्थिति बनेगी तो हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनी भूमिका निभाएं और हमें जन जागरण करना पड़े तो वह भी करना चाहिए. जिससे जनता को पता चले कि देश किस दिशा में जा रहा है . मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसने आपराधिक धमकी दी है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन करने पर लगे रोकः सीएम गहलोत ने पीएम मोदी की सभाओं को लेकर बड़ा बयान दिया . गहलोत ने इलेक्शन कमिशन से प्रधानमंत्री के चुनावी कैंपेन करने पर रोक लगाने की मांग की. चुनावी प्रचार में जिस तरह से पीएम मोदी धर्म को लेकर खुले में बयान दे रहे हैं वो निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के विरुद्ध है . गहलोत ने कहा कि यह बात ईमानदारी और जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि चुनावी सभाओं में इस तरह से धर्म को लेकर भाषण नहीं दिया जा सकता , आप कानून पढ़ लीजिए . यदि कोई धार्मिक हिसाब से प्रचार करता है, धर्म का नाम लेता है तो उसके प्रचार पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत का उदाहरण देते हुए कहा भैरोंसिंह शेखावत ने भी इसी तरह से धार्मिक बयान दिया था, उनकी सदस्यता जाती जाती बची थी . गहलोत ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा का ध्रुवीकरण नहीं चल रहा है , जनता समझ गई है देश में महंगाई, बेरोजगारी ही बड़ा मुद्दा है.

Last Updated :May 6, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.