ETV Bharat / bharat

अमरनाथ के बाद डोडा जिले में फटा बादल, कीचड़ में कई वाहन फंसे

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 5:39 PM IST

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे मलबे में कई वाहन और घर दबे हैं. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जम्मू के डोडा जिले में फटा बादल
जम्मू के डोडा जिले में फटा बादल

श्रीनगर : अमरनाथ गुफा में बादल फटने के बाद जो तबाही मची वो अभी थमी भी नहीं थी कि इसी बीच जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के ठाठरी में शनिवार को बादल फटने की घटना सामने आई है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि बादल फटने से मलबे में कई वाहन और घर दबे हैं.

  • Doda, J&K | Today at around 4 am, a cloudburst was reported at Gunti Forest uphills of Thathri Town. No casualties were reported. Some vehicles were stuck and the highway was blocked for some time, but it has now been restored for the movement of traffic: SSP Doda Abdul Qayoom pic.twitter.com/wuXYIH845z

    — ANI (@ANI) July 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू और कश्मीर के डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि तड़के करीब चार बजे ठाठरी टाउन के गुंटी वनक्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली. बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कीचड़ में कुछ वाहन फंस गए और राजमार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया, लेकिन अब इस पर यातायात की आवाजाही के लिए बहाल कर दी गई है.

अमरनाथ के बाद डोडा जिले में फटा बादल

बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिला स्थित अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. कई तीर्थयात्री फंसे रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. करीब 40 तीर्थयात्री लापता रहे. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ ने की आशंका जतायी जा रही है.

डोडा जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़
डोडा जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़

प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए. फिलहाल यात्रा रोक दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, मौसम विभाग की रिपोर्ट और अन्य स्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. देर रात तक बचाव कार्य जारी था.

Last Updated : Jul 9, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.