ETV Bharat / bharat

CJI Chandrachud On Fake News: सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- झूठी खबरों के दौर में सच ही हो गया शिकार

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 8:45 AM IST

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अमेरिकन बार एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में अपने विचार रखे. इस मौके पर सीजेआई ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरों के दौर में सच ही शिकार हो गया है. जो आपसे सहमत नहीं है, वो व्यक्ति आपको ट्रोल कर सकता है.

CJI DY Chandrachud On Social Media
CJI DY Chandrachud On Social Media

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को अमेरिकन बार एसोसिएशन (ABA) की तीन दिवसीय प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि सोशल मीडिया का विस्तार होने से झूठी खबरों का युग आ गया है. झूठी खबरों के बीच सच ही शिकार हो गया है. सोशल मीडिया पर आप कुछ भी पोस्ट करते हैं, तो आपको ऐसे व्यक्ति से ट्रोल किए जाने का खतरा बना रहता है, जो आपसे सहमत नहीं हैं. सोशल मीडिया के दौर में आज हम अलग-अलग विचारों को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.

  • Delhi | When constitution was drafted, our constitution makers possibly had no idea on lines on which humanity will evolve. We didn't possess notions of privacy, there was no internet, social media. We didn't live in world controlled by algorithms: CJI at conference by ABA (3.3) pic.twitter.com/1NUUig3iKw

    — ANI (@ANI) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीजेआई ने एबीए की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 'लॉ इन एज ऑफ ग्लोकलाइजेशन: कन्वर्जेंस ऑफ इंडिया एंड द वेस्ट' विषय पर अपने विचार व्यक्ति किए. इस मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने संविधान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब संविधान का निर्माण किया गया था, तब हमारे संविधान निर्माताओं को यह पता नहीं था कि मानवता किस दिशा में विकसित होगी. हमारे पास निजता की अवधारणा नहीं थी. इंटरनेट, एल्गोरिदम और सोशल मीडिया नहीं था. हम ऐसी दुनिया में रहते थे जो एल्गोरिदम से नियंत्रित होती थी.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि वैश्वीकरण (globalization) ने अपने असंतोष को जन्म दिया है. वर्तमान में पूरी दुनिया मंदी की मार से त्रस्त है. वैश्वीकरण विरोधी भावना में बदलाव देखने को मिल रहा है. अब आइडियाज के वैश्वीकरण का दौर है. नई तकनीक से जीवन जीने का तरीका बदल रहा है. इस दौरान सीजेआई ने कोविड-19 के दौर को याद किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में भारतीय न्यायपालिका ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग का दौर शुरू किया. उसके बाद सभी अदालतों ने इसको अपनाया है.

ये भी पढ़ें- SC launches neutral citation for judgements: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के न्यूट्रल साइटेशन को किया लॉन्च

सीजेआई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन, ई-फाइलिंग की शुरुआत की है. लाइव स्टीमिंग की भी शुरुआत की है, ताकि जनता भी जान सके कि आखिर कोर्ट में सुनवाई कैसे होती है. सुप्रीम कोर्ट के हजारों फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है, जिससे लॉ स्टूडेंट को अपनी भाषा में फैसले पढ़ने में आसानी होगी.

Last Updated :Mar 4, 2023, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.