Civil Services Exam Result : पिता हैं एसपी, बेटी उमा बनी आईएएस

author img

By

Published : May 23, 2023, 7:29 PM IST

Updated : May 24, 2023, 6:27 AM IST

UMA got third position

पिता एसपी हैं, जबकि बेटी एन उमा हार्थी आईएएस बनी हैं. उमा को यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

सिविल सेवा परीक्षा

हैदराबाद : सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी रैंक हासिल करने वाली एन. उमा हार्थी ने कहा कि उन्हें मुख्य प्रेरणा अपने पिता से मिली और परिवार के सहयोग के कारण वह यह रैंक हासिल कर सकीं. तेलंगाना के नालगोंडा जिले की रहने वाली उमा नारायणपेट के पुलिस अधीक्षक एन. वेंकटेश्वरलू की बेटी हैं.

आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक), वह अपने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ रैंक में तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने विषय के रूप में पहले भूगोल को चुना था, लेकिन बाद में उन्होंने मानव विज्ञान का अध्ययन किया. अपनी सफलता के रहस्य पर अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, "इस परीक्षा प्रक्रिया में भावनात्मक समर्थन की जरूरत होती है. पुरुष हो या महिला, कोई भी परिवार के सहयोग से यह सफलता हासिल कर सकता है."

उन्होंने कहा, "जानकारी, सामग्री और किताबें सभी स्वतंत्र रूप से उपलब्ध हैं, लेकिन भावनात्मक समर्थन और परिवार का समर्थन उपलब्ध नहीं होगा. यह महत्वपूर्ण है." उमा ने परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या करने की सोचने वाले छात्र-छात्राओं को निराश न होने की सलाह देते हुए कहा, "प्रेरणा जहां से भी मिले, वहीं से लो. अगर मेरी कहानी से कुछ मदद मिले तो उसका इस्तेमाल करो. मैं पिछले पांच साल से पढ़ाई कर रही हूं. मैंने इस प्रक्रिया में कई असफलताएं देखी हैं. मेरे माता-पिता ने मुझ पर विश्वास किया और मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी, जो यह मेरा कर्तव्य है और मैंने इसका परिणाम देखा."

उन्होंने कहा कि शुरू से ही उनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज था और ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नौकरी नहीं की, बल्कि परीक्षा की तैयारी के लिए घर पर ही रहीं और उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया. पुलिस अधिकारी की बेटी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें तीसरी रैंक मिलने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रही थी कि कोई भी रैंक मिल सकती है, लेकिन मैंने तीसरी रैंक मिलने की उम्मीद नहीं की थी."

ये भी पढ़ें : UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप

Last Updated :May 24, 2023, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.