ETV Bharat / bharat

जी-20 में भाग लेना या न लेना यह देशों की पसंद, भारत की स्थिति को नहीं बदलेगा : पूर्व राजनयिक

author img

By

Published : May 22, 2023, 7:19 PM IST

Updated : May 22, 2023, 8:16 PM IST

जम्मू कश्मीर में हो रही जी-20 की बैठक में कुछ देशों के भाग नहीं लेने से भारत की स्थिति में बदलाव नहीं आएगा. क्योंकि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उक्त बातें भारत की पूर्व राजदूत मीरा शंकर (Indias former ambassador Meera Shankar) ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी से विशेष बातचीत में कहीं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Indias former ambassador Meera Shankar
भारत की पूर्व राजदूत मीरा शंकर

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर बहुत अधिक निर्भर करती है, इसलिए पर्यटन पर जी20 बैठक करने के लिए यह उपयुक्त स्थान है. हालांकि जी20 में भाग लेना या नहीं लेना यह देशों की अपनी पसंद है, लेकिन जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उक्त बातें भारत की पूर्व राजदूत मीरा शंकर (Indias former ambassador Meera Shankar) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहीं. चीन के अलावा कई देशों द्वारा विरोध और बहिष्कार के बीच जम्मू-कश्मीर में चल रही जी20 बैठक पर उन्होंने कहा, 'जिन देशों ने बहिष्कार किया है या जी20 में शामिल नहीं होने का फैसला किया है, वे बहुत मुट्ठी भर हैं और यह उनकी पसंद है. लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत की स्थिति स्पष्ट रही है.' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर बहुत अधिक निर्भर करती है, इसलिए यह पर्यटन पर जी20 बैठक करने के लिए उपयुक्त स्थानों में से एक है.

हालांकि जम्मू-कश्मीर में जी20 की मेजबानी करने वाले भारत की कूटनीतिक रूप से काफी आलोचना हुई थी. वहीं चीन, पाकिस्तान, सऊदी अरब, तुर्की और मिस्र सहित कई देशों ने श्रीनगर में बैठक में भाग लेने का या तो विरोध किया या भाग नहीं लिया. दूसरी तरफ तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर लगातार पाकिस्तान की ओर झुकाव दिखाया है और समय-समय पर इस मामले को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है.

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) पीओके के मुजफ्फराबाद शहर में भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में जी20 पर्यटन बैठक की मेजबानी करने के विरोध में मौजूद हैं. यहां पर उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. भुट्टो ने कहा कि भारत जी20 सम्मेलन के जरिए कश्मीरियों की आवाज को दबा नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन कर भारत विश्व में प्रभावी भूमिका नहीं निभा सकता. इस संबंध में पाकिस्तान ने उन देशों को भी लिखा है जो इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) का हिस्सा हैं. पाकिस्तान ने उनसे श्रीनगर में जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक का बहिष्कार करने की बात कही है.

यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर में जी20 बैठक का बहिष्कार करने वाले देशों से भारत की छवि विश्व स्तर पर और जी20 की अध्यक्षता प्रभावित होगी, इस पर पूर्व राजनयिक मीरा शंकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसका प्रभाव पड़ेगा क्योंकि भारत की जी20 अध्यक्षता के अपने पथ पर अग्रसर है और शिखर सम्मेलन आयोजित होने तक जारी रखेगा.' उन्होंने कहा कि अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दे वैश्विक समुदाय के लिए कहीं अधिक चिंता का विषय हैं, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो या विकासशील देशों की ऋणग्रस्तता या भोजन, उर्वरक और ऊर्जा की कमी आदि.

ये भी पढ़ें - G20 Summit In Srinagar: पहला जी20 शिखर सम्मेलन श्रीनगर में हुआ शुरू, फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

जी20 पर्यटन बैठक की मेजबानी के भारत के फैसले का पाकिस्तान द्वारा विरोध किए जाने के सवाल पर शंकर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान आगे बढ़ सकता है. लेकिन हमने कश्मीर पर देखा है कि वह आतंकवाद, उप-पारंपरिक युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. इस वजह से वह आर्थिक रसातल और अत्यधिक राजनीतिक अस्थिरता की ओर जा सकता है.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में कहीं अधिक गंभीर समस्याएं हैं जिन पर उसे ध्यान केंद्रित करना चाहिए इससे उनसे निपटने के लिए उसकी क्षमता निश्चित रूप से बढ़ जाएगी.'

तीन दिवसीय जी20 पर्यटन बैठक 22 मई को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुरू हुई. बता दें कि अगस्त 2019 में कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के बाद यहां होने वाला यह पहला ऐसा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है. कश्मीर में जी20 बैठकों की मेजबानी करने का भारत का उद्देश्य सभी चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद राज्य में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और भौगोलिक विविधता को प्रदर्शित करना है. तीन दिवसीय बैठक में पिछली दो बैठकों की तुलना में विदेशी प्रतिनिधियों की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी. जी20 बैठक में 60 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

बता दें कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उत्तरी कश्मीर में दाचीगाम नेशनल पार्क, श्रीनगर और पर्यटन स्थल गुलमर्ग के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के कार्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव किया गया. भारत ने पिछले साल दिसंबर में जी20 की अध्यक्षता संभाली थी. जी20 एक ऐसा मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों, जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन शमन, और सतत विकास को लेकर लिए काम करता है. गौरतलब है कि नई दिल्ली में सितंबर में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा.

ये भी पढ़ें - G20 Meeting in JK: श्रीनगर पहुंचने वाले प्रतिनिधियों का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत

Last Updated : May 22, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.