ETV Bharat / bharat

अब्बास-निकहत मिलन मामले में जल्द हो सकती है चित्रकूट जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी, ये है वजह

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 4:42 PM IST

chitrakoot jail
chitrakoot jail

अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत की अनाधिकृत मिलाई के मामले में चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

अब्बास-निकहत मिलन मामले में अपडेट देतीं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला.

चित्रकूट: अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी के मिलन मामले को लेकर चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर और डिप्टी जेलर संतोष कुमार की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. रुपए के ट्रांजेक्शन के मामले को लेकर चित्रकूट पुलिस-प्रशासन ने पूछताछ के लिए दोनों को बुलाया है. एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेल कांड में हमारी जांच चल रही है और सभी कड़ियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में ट्रांजेक्शन के मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर व डिप्टी जेलर संतोष कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

डिप्टी जेलर चन्द्रकला को किया जा चुका है गिरफ्तार
अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी की जेल के अंदर अनाधिकृत रूप से मिलाई के मामले में मंगलवार को डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं गुरुवार को जेल अधीक्षक अशोक सागर व डिप्टी जेलर संतोष कुमार को चित्रकूट पुलिस-प्रशासन ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी मिली है कि पैसे के ट्रांजेक्शन के मामले को लेकर इनसे पूछताछ की जानी है.

10 फरवरी को डीएम और एसपी ने मारा था छापा
चित्रकूट के डीएम और एसपी ने जेल में 10 फरवरी को छापा मारा था, जहां अनाधिकृत रूप से अब्बास अंसारी व निकहत अंसारी की मिलाई का राजफाश हुआ था. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से पुलिस की विवेचना चल रही है. इस मामले में शासन ने जेल अधीक्षक समेत 8 लोगों को निलंबित कर दिया था. वहीं निकहत अंसारी, उसके ड्राइवर नियाज व इनके मददगार फराज खान व जेल कैंटीन के संचालक नवनीत सचान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मंगलवार को डिप्टी जेलर चन्द्रकला को गिरफ्तार किया गया था तो अब जेल अधीक्षक अशोक सागर व डिप्टी जेलर संतोष कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.

जेलर और डिप्टी जेलर की गिरफ्तारी की उड़ी अफवाह
हालांकि सोशल मीडिया पर गुरुवार की सुबह यह खबर चली कि जेल अधीक्षक अशोक सागर व डिप्टी जेलर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला ने इस मामले को लेकर गिरफ्तारी का खंडन करते हुए कहा कि इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये था पूरा मामला
बता दें कि अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी ने उसे गिरफ्तार कर प्रयागराज की सेंट्रल जेल भेजा था, वहां से उसे चित्रकूट की जेल भेज दिया गया था. इसके बाद मालूम चला कि अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानों ने पति, ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर जेल में कुछ अवैध गतिविधियां संचालित की थी. इस मामले में पुलिस ने निकहत बानो और ड्राइवर नियाज को हिरासत में लिया था. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की थी. इसी मामले को लेकर जेल प्रशासन पर कार्रवाई हुई है.

ये भी पढ़ें: Hathras Case: हाथरस कांड में कोर्ट ने एक को माना दोषी, तीन को किया बरी

Last Updated :Mar 2, 2023, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.