ETV Bharat / bharat

रामविलास की बरसी पर आने का मिला न्योता, बोले लालू- मेरा आशीर्वाद चिराग के साथ

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:01 AM IST

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) से मुलाकात के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है, नहीं तो रामविलास पासवान की बरसी में शामिल होने पटना जरूर जाता. उन्होंने कहा कि चिराग के साथ हमारा आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

नई दिल्ली/पटना : एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) से दिल्ली में मुलाकात की है. चिराग ने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी पर आने के लिए उन्हें न्योता दिया है. 12 सितंबर को पटना में रामविलास की बरसी मनाई जाएगी. लालू के साथ चिराग की बैठक करीब दो घंटे तक चली.

चिराग पासवान से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए में बरसी में नहीं जा पाऊंगा. मेरा बेटा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और परिवार के अन्य सदस्य बरसी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे.

लालू यादव का बयान

लालू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चिराग के साथ हमारा आशीर्वाद हमेशा रहेगा. रामविलास पासवान हमारे बेहद अच्छे मित्र थे. लंबे समय तक हम लोगों ने साथ में सियासत की. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि तेजस्वी और चिराग साथ रहें. मेरी यह कोशिश है कि दोनों साथ आएं.

ये भी पढ़ें: रामविलास पासवान की बरखी में भाग लेंगे पारस गुट के नेता, वीणा देवी बोलीं- जरूर शामिल होऊंगी

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि चिराग घर के लड़के हैं. उनके माता जी से फोन पर मैंने आज बात की है. चिराग के साथ आरजेडी (RJD) का गठबंधन अभी होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

बता दें कि कुछ समय पहले एलजेपी (LJP) में बड़ी टूट हुई थी. चिराग के चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसद पार्टी से अलग हो गए. पारस केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. एलजेपी दो खेमों में बंटी हुई है. एक खेमा चिराग तो दूसरा खेमा पारस का है. दोनों गुट खुद को असली एलजेपी बता रहे हैं. मामला चुनाव आयोग में हैं. चिराग फिलहाल एनडीए में नहीं हैं. वो महागठबंधन में जाएंगे या अकेले बिहार में आगे बढ़ेंगे, इस पर सबकी नजर टिकी है. लालू से उनकी मुलाकात के बाद बिहार में नए सियासी समीकरण के कयास लगाए जा रहे हैं. चिराग ने बुधवार को पटना में तेजस्वी से भी मुलाकात की थी और उन्हें भी पिता की बरसी में आने का न्योता दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.