ETV Bharat / bharat

नेपाल चुनाव:सीईसी कुमार को अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के लिए किया गया आमंत्रित

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 12:40 PM IST

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुमार 18 से 22 नवंबर तक नेपाल में राजकीय अतिथि के रूप में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

नई दिल्ली: नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को उनके देश में होने वाले आगामी चुनाव में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया है. नेपाल में संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है. निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुमार 18 से 22 नवंबर तक नेपाल में राजकीय अतिथि के रूप में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

  • Chief Election Commissioner Rajiv Kumar invited by Election Commission of Nepal as International Observer for the forthcoming elections to Nepal’s House of Representatives and Provincial Assembly. Elections are scheduled in Nepal on 20th November, 2022.

    (File photo) pic.twitter.com/xVV7D1u534

    — ANI (@ANI) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमार काठमांडू और आसपास के इलाकों में मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग का भी इसी तरह का एक अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम है, जहां अन्य चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को भारत के लोकसभा और विधानसभा चुनाव का प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Nov 17, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.