ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Election 2023 : सैनिक को खून से लिखी चिठ्ठी तो नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने चला आया फौजी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 8:07 AM IST

Chhattisgarh election 2023
सरगुजा में सैनिक लड़ेगा चुनाव

Chhattisgarh Election 2023 सरगुजा की सीतापुर सीट से एक सैनिक चुनाव लड़ सकता है. देश की सेवा करने वाले जवान के मन में ये ख्याल उस समय आया जब गांव की एक बहन ने खून से चिट्ठी लिखकर भाई को वापस गांव आने को कहा. जवान किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा, इस बात का खुलासा तो फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन अपने क्षेत्र के लोगों के बुलावे पर जवान बीएसएफ की नौकरी छोड़कर गांव पहुंचा. यहां के लोगों ने भी जवान का भव्य स्वागत करते हुए तिरंगा रैली निकाली और उसे अपना नेता चुना.Surguja Girl Wrote Letter In Blood To Soldier

सरगुजा में सैनिक लड़ेगा चुनाव

सरगुजा: सीतापुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए यहां के ग्रामीणों ने अपने गांव के एक जवान को कश्मीर से बुलाया है. जवान बीएसएफ में अपनी सेवा दे रहा था और कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात था. इस जवान को गांव वापस बुलाने के लिए गांव वालों को कई बार फोन करना पड़ा, सैकड़ों चिट्ठी भेजनी पड़ी. गांव की एक युवती ने खून से भी चिट्ठी लिखी. जिसके बाद जवान ने बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी और सीतापुर पहुंच गया.

जवान को चुनाव लड़ाने गांव से भेजी 1000 चिट्ठी: सेना की नौकरी छोड़कर सीतापुर के बतौली पहुंचे रामकुमार टोप्पो आदिवासी वर्ग से हैं. वो जम्मू कश्मीर में सीमा पर डयूटी करते हैं. बॉर्डर पर तैनात इस जवान को वापस गांव बुलाने के लिए सीतापुर के युवाओं ने लगभग 1000 से ज्यादा चिट्ठी भेजी. इनमें एक चिट्ठी ऐसी थी जिसे एक युवती ने खून से लिखी थी. इस चिट्ठी को देखने और पढ़ने के बाद रामकुमार टोप्पो खुद को रोक नहीं पाया और गांव पहुंच गया.

हजारों पत्रों के बीच एक बहन का खून से लिखा लेटर आया. उससे हर एक शब्द ऐसा लिखा जो दिल को छूने वाला था. इस परिस्ठिति में भी अगर कोई भाई वापस लौटता तो एक देश का सैनिक कहलाने के लायक नहीं रहता. -रामकुमार टोप्पो

रामकुमार को गांव वालों ने बनाया अपना प्रत्याशी: सोमवार को रामकुमार के साथ हजारों की संख्या में बतौली से सीतापुर तक तिरंगा यात्रा निकालकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शंखनाद किया गया. क्षेत्र के युवाओं और जनता ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में रामकुमार को जिताने के लिए हम पुरजोर मेहनत करेंगे. गांव वालों का कहना है कि इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए रामकुमार को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं.

तिरंगा यात्रा कर रामकुमार टोप्पो भाई को लाए हैं. हम चाहते हैं कि वे हम युवाओं की तरफ से विधायक के लिए चुनाव लड़े. हमने जो प्रस्ताव दिया है उस पर वो अपनी नौकरी छोड़कर गांव पहुंचे हैं. हमारा भी फर्ज है कि हम उन्हें समय दें. जो देश के लिए कर सकते हैं वो अपने क्षेत्र के लिए भी करेगा. शिखा सिदान, ग्राम पंचायत गेरसा

हम सीतापुर में रामकुमार की रैली में आए है. विधायक की रैली में आए हैं. नया विधायक चुनने के लिए आए हैं. अबकी बार इनको ही विधायक बनाना है -कमल साय, ग्राम पंचायत कटरापार

चुनाव लड़ने पर रामकुमार ने क्या कहा: बीएसएफ जवान रामकुमार किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन अपने चुनाव लड़ने को लेकर रामकुमार ने इसका फैसला अपने क्षेत्र के लोगों पर ही छोड़ दिया है.

मुझे लाने का फैसला गांव के युवा कर सकते हैं तो पार्टी का चुनाव भी युवा कर सकते हैं-रामकुमार टोप्पो

अपने क्षेत्र के युवाओं की बात मानकर नौकरी छोड़ने वाला ये जवान किसी पार्टी में शामिल होता है या निर्दलीय चुनाव लड़ता है ये देखने वाली बात होगी.

Last Updated :Sep 6, 2023, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.