ETV Bharat / bharat

विष्णुदेव साय कैबिनेट की पहली बैठक में अहम फैसला, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 7:38 PM IST

First meeting of Cabinet at Mahanadi Bhawan
विष्णु देव साय कैबिनेट की पहली बैठक

First Cabinet Meeting of Vishnudeo Sai रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की पहली बैठक महानदी भवन में हुई. बैठक में विष्णुदेव साय के अलावा दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शामिल हुए. कैबिनेट की बैठक में मोदी की गारंटी में से एक पीएम आवास योजना को हरी झंडी दी गई है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्प्रेंस में सीएम साय ने यह भी कहा है कि जो वादा जनता से किया गया है, उसे समय रहते सरकार पूरा करेगी. Prime Minister Awas Approved

साय कैबिनेट ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को दी मंजूरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नवगठित विष्णुदेव सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादों और मोदी की गारंटी पर चर्चा हुई. बैठक में सीएम विष्णुदेव साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी है.

18 लाख पीएम आवास को मंजूरी: विष्णुदेव साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट में बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा की गई. पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास मिलेगा. यह साय सरकार का राज्य में किया जाने वाला पहला काम होगा. इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा. सीएम ने अगले पांच सालों में सभी गारंटी को पूरा करने की भी बात कही.

"मोदी जी की पहली गारंटी थी 18 लाख गरीब परिवारों को मकान देने की. हम अपने वादे पर कायम हैं, छत्तीसगढ़ के 18 लाख गरीब परिवारों को उनका हक देंगे. आज की बैठक में ये तय हुआ है. पिछली सरकार ने मकान देने का वादा किया था, वो भी उनका खोखला निकला. हमने ये वादा चुनाव के दौरान किया था, उसे हम हर हाल में पूरा करेंगे." - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

मोदी जी की पहली गांरटी पर चर्चा: पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज पहली कैबिनेट बैठक में धान खरीदी से लेकर धान का बोनस देने और महतारी वंदन योजना पर चर्चा हुई. 25 दिसंबर को हम किसानों का दो साल का बोनस देंगे. मोदी जी ने जो गारंटी दी है उसे शत प्रतिशत पूरा करना इस सरकार का उद्देश्य है.

पुरानी सरकार ने किया खजाने को खाली: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होने आर्थिक रुप से प्रदेश को खोखला कर दिया है. फिर भी हमारी सरकार सभी गारंटियों को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री ने साफ किया सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर ये सरकार चलेगी. छत्तीसगढ़ महतारी को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, ये गांव गरीबों और किसानों की सरकार है, उनका ख्याल रखना हमारा काम है.

सभी विभागों के सचिवों से चर्चा: मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम ने सभी विभागों के सचिवों से उनके विभाग के तहत चल रहे कामों की जानकारी भी मांगी. सचिवों से चर्चा के दौरान सरकार ने दावा किया कि ये सरकार डबल इंजन की सरकार है. हर हाल में गरीबों के सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. विभागीय सचिवों ने सीएम और डिप्टी सीएम से सभी का परिचय भी कराया. सीएम और डिप्टी सीएम ने सचिवों को निर्देशित किया गहै कि विकास का काम रुकना नहीं चाहिए.

हार के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे महापौर एजाज ढ़ेबर
नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
संसद की सुरक्षा में चूक मामला: सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े थे सभी आरोपी
Last Updated :Dec 14, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.