ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट हैक

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 10:12 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर लगातार क्रिप्टो से जुड़े फोटो पोस्ट कर रहा है.

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग

रायपुर : छत्तीसगढ़ की मुख्य चुनाव अधिकारी का (Chhattisgarh Chief Electoral Officer Twitter account hacked) टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर लगातार क्रिप्टो से जुड़े फोटो पोस्ट कर रहा है. इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अकाउंट को रिस्टोर किया जा रहा है. इसकी सूचना एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी दे दी गई है. साइबर यूनिट की टीम अकाउंट को ब्लॉक करने में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की मुख्य चुनाव अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले का ट्विटर अकाउंट आज सुबह हैक किया गया. हैकर ने प्रोफाइल फोटो बदल कर क्रिप्टो करेंसी का फोटो लगा दिया है.

यह भी पढ़ें :BJP चीफ जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- 'रूस को मदद की जरूरत'

हैकर हर सेकंड कर रहा पोस्ट : एडिशनल मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिखा राजपूत ने बताया कि ट्विटर अकाउंट को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिप्टो करेंसी गैंग ने इसे हैक किया है. हैकर्स ने प्रोफाइल में क्रिप्टो से जुड़ा फोटो लगा दिया है. हालांकि उनके अकाउंट को रिस्टोर करने का काम किया जा रहा है. लेकिन ट्विटर हैंडल पर जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह अभी भी हैकर्स की गिरफ्त में है. हैकर हर सेकेंड कुछ न कुछ शेयर कर रहा है.

जांच में जुटी साइबर सेल की टीम : एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी गिरीश तिवारी ने कहा कि "अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली है. इसके बाद से काम शुरू कर दिया गया है. जल्दी अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा. वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अकाउंट कहां से हैक किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.