ETV Bharat / bharat

चेन्नई में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 10:18 PM IST

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चेन्नई में गुरुवार को करीब 20 सेंटीमीटर बारिश हुई (Chennai receives 20cm rainfall). जानिए कहां कितनी बारिश हुई.

चेन्नई भारी बारिश
चेन्नई भारी बारिश

चेन्नई: मौसम विभाग ने चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चेन्नई में गुरुवार को करीब 5 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई.

बारिश के कारण अंबत्तूर, ट्रिप्लिकेन, अन्ना सलाई, टी.नगर, तेनमपेट, मरीना बीच, पाटिनापक्कम, मायलापुर, मंडीवेली, एमआरसी नगर, अदंबक्कम, केलमबक्कम, कोरुकुपेट्टई, विलवक्कम और अयानवरम क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया. ट्रैफिक जाम देखा गया.

चेन्नई में नाले में बही कार
चेन्नई में नाले में बही कार

एमआरसी नगर में 20 सेमी, नुंगमबक्कम, नंदनम वाईएमसीए में 12-12 सेमी. मीनांबक्कम में 10 सेमी, अन्ना विश्वविद्यालय इलाके में 8 सेमी बारिश दर्ज की गई है.

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि अगले 48 घंटों तक चेन्नई और उपनगरीय इलाकों सहित तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में चक्रवात चेतावनी अनुसंधान केंद्र की वैज्ञानिक बी गीता ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वी हवाएं तट के साथ मिल रही हैं. ऐसे में शहर और अन्य तटीय जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. केंद्र ने कहा कि अगले 48 घंटों के लिए तटीय तमिलनाडु में मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

करंट से तीन की मौत

उधर, चेन्नई में बारिश के कारण बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत की खबर है. ओटेरी में 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है. इसी तरह पुलियांतोप्पु में मीना (45) की करंट से मौत हुई. वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली थी. वहीं, मायलापुर में 13 वर्षीय लक्ष्मणन की करंट से मौत हुई.

पढ़ें- देश में इस साल नवंबर में टूटा पांच साल की बारिश का रिकॉर्ड : मौसम विभाग

Last Updated : Dec 30, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.