ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu News : हनीमून मनाने इंडोनेशिया गया भारतीय जोड़ा समुद्र में डूबा

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:52 PM IST

हनीमून मनाने इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर गए तमिलनाडु के नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई. दोनों समुद्र में एक बोट पर फोटोशूट करा रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से समुद्र में जा गिरे.

Tamil Nadu News
लोकेश्वरन और विबुश्निया

चेन्नई: इंडोनेशिया के बाली में हनीमून के दौरान एक नवविवाहित भारतीय जोड़ा समुद्र में डूब गया. हादसे में मरने वाले दंपति का नाम लोकेश्वरन और विबुश्निया है. दोनों पेशे से डॉक्टर थे. लोकेश्वरन सलेम जिले के रहने वाले थे. वहीं, नवविवाहिता विबुश्निया चेन्नई के पोंटामल्ली की रहने वाली थी.

कई साल की जान-पहचान के बाद 1 जून को दोनों परिवारों की सहमति से पोंटामल्ली के एक निजी मैरिज हॉल में भव्य तरीके से दोनों की शादी हुई. इसके बाद दोनों ने हनीमून के लिए इंडोनेशिया जाने का फैसला किया.

शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों अपनी इस यात्रा को यादगार बनाने में लगे थे. इस दौरान उन्होंने कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. 9 जून को जब वह वहां के एक पर्यटक स्थल पर समुद्र में मोटर बोट से जा रहे थे. इसी बीच कहा जा रहा है कि उन्होंने फोटोशूट कराया. इसी दौरान अप्रत्याशित रूप से दोनों ने अपना संतुलन खो दिया और अचानक समुद्र में जा गिरे.

बताया गया कि वहां मौजूद लोगों की मदद से लोकेश्वरन का शव बरामद किया गया जबकि विबुश्निया के शव की तलाश जारी है. वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है. दोनों के रिश्तेदार और पड़ोसी भी दुखी हैं. बताया गया है कि दोनों के शवों को चेन्नई लाने का प्रयास किया जा रहा है. परिवार वाले इस सदमें से उबर नहीं पा रहे हैं कि कैसे उनके परिवारों की खुशियां कुछ ही दिनों में उजड़ गईं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.