ETV Bharat / bharat

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था, राहुल-प्रियंका भी पहुंचेंगे रविदास धाम

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 7:31 AM IST

धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में आज ही के दिन संत शिरोमणि रविदास का जन्म (ravidas jayanti 2022) माघ पूर्णिमा को हुआ था. आज उनके 645वीं जयंती जिले की सीर गोवर्धन स्थित क्षेत्र में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य उदय के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बाबा के दरबार में पहुंचकर वहां श्रद्धा भाव से मत्था टेका. इस दौरान संत निरंजन दास से मुलाकात कर उनके साथ मंदिर प्रांगण में करीब 45 मिनट गुजारने के बाद अपने अगले कार्यक्रम को प्रस्थान किए. वहीं, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व प्रेदश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज वाराणसी स्थित रविदास धाम पहुंचेंगे.

11
फोटो

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में आज ही के दिन संत शिरोमणि रविदास का जन्म (ravidas jayanti 2022) माघ पूर्णिमा को हुआ था. आज उनके 645वीं जयंती जिले की सीर गोवर्धन स्थित क्षेत्र में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य उदय के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बाबा के दरबार में पहुंचकर वहां श्रद्धा भाव से मत्था टेका. इस दौरान संत निरंजन दास से मुलाकात कर उनके साथ मंदिर प्रांगण में करीब 45 मिनट गुजारने के बाद अपने अगले कार्यक्रम को प्रस्थान किए. वहीं, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व प्रेदश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज वाराणसी स्थित रविदास धाम पहुंचेंगे.

हालांकि, इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सियासी सवालों से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती है. मैं उनके जन्मदिन के मौके पर वाराणसी पहुंचा हूं. उनके जन्मस्थली पर सभी मानव को बहुत-बहुत बधाई.

रविदास

वैसे तो यह संतों की भूमि है, लेकिन इस स्थान का अपने आप में काफी बड़ा राजनीतिक महत्व भी है. क्योंकि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से संत रविदास जन्म उत्सव में भाग लेने के लिए करीब 5 से 10 लाख लोगों की भीड़ बनारस में पहुंचती है. 3 दिनों तक चलने वाले आयोजन में रैदासिया धर्म के प्रमुख संत निरंजन दास जी भी पहुंचते हैं.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था

शायद यही वजह है कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई बड़े नेता अपनी हाजिरी लगाने को आते हैं.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था

इसे भी पढ़ें - बनारस में संत रविदास से जुड़ी स्मृति साझा कर पीएम मोदी ने पंजाब के वोटरों पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.