ETV Bharat / bharat

Centres Response Sought On Plea: सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांगजनों के संबंध में दाखिल याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

author img

By PTI

Published : Sep 25, 2023, 3:12 PM IST

दिव्यांग जनों को मिलने वाली सहायता के संबंध में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. इस पर शीर्ष कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है (Centres Response Sought On Plea). जानिए क्या है पूरा मामला.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र से उस याचिका पर सोमवार को जवाब मांगा जिसमें अनुरोध किया गया है कि दिव्यांग जनों को मिलने वाली सहायता, समान सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत अन्य लोगों को मिलने वाली सहायता की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक होनी चाहिए.

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने दिल्ली के संगठन 'भूमिका ट्रस्ट' द्वारा दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा और मामले को चार सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया.

पीठ ने साथ ही अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एश्वर्या भाटी से इस मामले में उच्चतम न्यायालय का सहयोग करने का अनुरोध किया. शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 24 (1) के नियम को आधार बनाया है.

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 24 सामाजिक सुरक्षा से संबंधित है. संगठन के अध्यक्ष जयंत सिंह राघव ने पीठ को बताया कि अधिनियम की धारा 24 (1) के नियम के अनुसार समान सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली सहायता अन्य लोगों की तुलना में 25 प्रतिशत अतिरिक्त होनी चाहिए.

पीठ ने कहा, 'कौन सी योजनाएं हैं जिनके संदर्भ में आप 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुरोध कर रहे हैं.' इस पर राघव ने विभिन्न राज्यों द्वारा दी जा रही दिव्यांगजन पेंशन का जिक्र किया.

पीठ ने कहा, 'फिलहाल सभी राज्यों को नोटिस जारी करने के बजाय हम केवल भारत संघ को नोटिस जारी करेंगे और फिर देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या जवाब देती है.'

ये भी पढ़ें

SC On Muslim Boy slapped In UP School: छात्र को थप्पड़ मरवाने पर कोर्ट बोला- धार्मिक भेदभाव नहीं किया जा सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.