ETV Bharat / bharat

पंजाब में भाजपा में शामिल हुए राणा को मिली 'Z' श्रेणी की सुरक्षा

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:14 AM IST

पंजाब
पंजाब

सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा के तहत देश में 76 लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उनके बेटे राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता शामिल हैं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) में कुछ ही दिन पहले शामिल हुए पंजाब के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी (Rana Gurmeet Singh Sodhi) को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा ('Z' class VIP security) घेरा प्रदान किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पिछले चार कार्यकाल से विधायक सोढी (67) को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Ex-CM Amarinder Singh) का करीबी माना जाता है. सोढी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा की थी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र की प्रति साझा की थी. फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय से विधायक सोढी राज्य में पूर्ववर्ती अमरिंदर सिंह सरकार में खेल मंत्री थे. वह 21 दिसंबर को भाजपा में शामिल हुए हैं.

सूत्रों ने बताया कि सोढी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश (Recommendation of the Union Home Ministry) पर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. पंजाब तथा दिल्ली में उनकी यात्रा के दौरान उनके साथ हर समय सीआरपीएफ कमांडो रहेंगे. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा घेरे में सोढी के साथ छह से आठ कमांडो रहेंगे.

सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा के तहत देश में 76 लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उनके बेटे राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.