ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के साथ जल्द बैठक कर सकता है केंद्र : अधिकारी

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:04 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ इस माह की समाप्ति से पहले बातचीत करने की संभावना है. इस बैठक में प्रदेश के सीएम रह चुके फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य नेता शामिल हो सकते हैं.

जम्मू
जम्मू

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ केंद्र सरकार इस माह की समाप्ति से पहले बातचीत कर सकती है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Peoples Democratic Party President Mehbooba Mufti), जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन को वार्ता के लिए आमंत्रित कर सकता है.

अब्दुल्ला और महबूबा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किये जाने की संभावना है और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और अन्य केंद्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं.

गुपकार संगठन ने किया स्वागत
केंद्र के साथ वार्ता के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर माकपा नेता एवं गुपकार संगठन के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने कहा कि नई दिल्ली की ओर से कुछ नहीं बताया गया है, हालांकि उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो उसका स्वागत है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय की बैठक, विकास योजनाओं की समीक्षा

उन्होंने श्रीनगर से कहा, 'हमने केंद्र के साथ सार्थक वार्ता के लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं किये हैं. हालांकि, किसी वार्ता के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं है, लेकिन यह होती है, तो उसका स्वागत है.' जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख बुखारी ने कहा, 'जब कभी वार्ता होगी, उसका मैं स्वागत करता हूं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.