ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 'तहरीक ए हुर्रियत' संगठन पर लगाया प्रतिबंध

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 2:50 PM IST

Ban on Tehreek e hurriyat : केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के संगठन तहरीक ए हुर्रियत पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. सरकार ने कहा कि संगठन देश विरोधी गतिविधि में शामिल था.

AMIT SHAH
गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के संगठन तहरीक ए हुर्रियत पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. प्रतिबंध यूएपीए के तहत लगाया गया है. कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर मुस्लिम लीग (मसर्रत आलम ग्रुप) पर बैन लगाया था.

  • Union Home Minister Amit Shah tweets, "The ‘Tehreek-e-Hurriyat, J&K (TeH) has been declared an 'Unlawful Association' under UAPA. The outfit is involved in forbidden activities to separate J&K from India and establish Islamic rule. The group is found spreading anti-India… pic.twitter.com/J2LLPKzimW

    — ANI (@ANI) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र सरकार ने कहा कि तहरीक ए हुर्रियत जम्मू कश्मीर को देश से अलग करने की साजिश में शामिल है. सरकार ने यह भी कहा कि संगठन इस्लामिक शासन स्थापित करने को लेकर सक्रिय रहा है. प्रतिबंध की घोषणा करते हुए गृह मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टोलिरेंस पर काम कर रही है और इसी कड़ी में सरकार ने तहरीक ए हुर्रियत पर बैन लगाया है.

गृह मंत्री ने कहा कि तहरीक भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है और यह अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा था. उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्थरबाजों को बढ़ावा देता है और किसी भी आतंकी के मारे जाने पर दूसरे युवाओं को आतंकी गतिविधि में शामिल होने को लेकर दिग्भ्रमित करता है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान समर्थक तहरीक ए हुर्रियत का नेतृत्व सैयद अली शाह गिलानी के हाथों था. वह एक अलगाववादी नेता थे. गिलानी के गुजरने के बाद इस संगठन का नेतृत्व मसर्रत आलम के हाथों आ गया. मसर्रत आलम को पाकिस्तान समर्थक माना जाता है. वह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही सरकार ने मसर्रत के संगठन मुस्लिम लीग ऑफ जम्मू कश्मीर पर भी यूएपीए के तहत बैन लगाने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें : सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) पर प्रतिबंध लगाया

Last Updated : Dec 31, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.