ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से मिले सीडीएस बिपिन रावत

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:06 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) से बृहस्पतिवार को चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS Bipin Rawat) जनरल बिपिन रावत और एनटीआरओ के चीफ अनिल धस्माना ने मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के विकास के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

धामी से मिले सीडीएस बिपिन रावत
धामी से मिले सीडीएस बिपिन रावत

नई दिल्ली : चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS Bipin Rawat ) जनरल बिपिन रावत व एनटीआरओ के चीफ अनिल धस्माना ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के उत्तराखण्ड सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) से शिष्टाचार भेंट की.

जनरल बिपिन रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मध्य उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. विशेष तौर पर सीमांत क्षेत्रों के विकास पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की सीमाएं चीन व नेपाल से लगने के कारण यहां के सामरिक महत्व को देखते हुए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में बार्डर एरिया विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए.

देखें वीडियो

विशेष तौर पर सीमांत क्षेत्रों से पलायन को रोकने की योजनाओं पर काम करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रणनीतिक महत्व को देखते हुए सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए जरूरी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. इस दौरान राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों के पुलिस सत्यापन पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील राज्य है. आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में सेना ने सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राज्य सरकार व सैन्य प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय है.

मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड के कारण नहीं हो पाई भर्ती रैलियों को दुबारा शुरू किये जाने का अनुरोध किया. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया. एनटीआरओ चीफ अनिल धस्माना ने कहा कि उत्तराखण्ड में ड्रोन टेक्नोलॉजी के विकास के लिए पूरी सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें - आर्मी चीफ एमएम नरवणे पहुंचे पोकरण, भारतीय सेना की तैयारियों का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.