ETV Bharat / bharat

CBI seizes Rs 20 crore in cash : सीबीआई ने वाप्कोस लि. के पूर्व सीएमडी के परिसरों से जब्त किया 20 करोड़ कैश

author img

By

Published : May 2, 2023, 10:40 PM IST

सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वैपकोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजिंदर कुमार गुप्ता के परिसरों में तलाशी के दौरान 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की (CBI seized more than Rs 20 crore in cash). सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की.

CBI seizes Rs 20 crore in cash
जब्त की 20 करोड़ की नकदी

नई दिल्ली : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेंद्र कुमार गुप्ता के परिसरों में छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की.

  • CBI raided places in around 19 locations including Delhi, Chandigarh, Panchkula, Gurugram, Sonipat & Ghaziabad in connection with disproportionate assets case against Rajender Kumar Gupta, former CMD of WAPCOS water & power consultancy which comes under Jal Shakti ministry. CBI… pic.twitter.com/4y635hUdaB

    — ANI (@ANI) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुप्ता के खिलाफ हाल में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने उनके परिसरों की तलाशी ली, जहां संपत्ति और अन्य कीमती सामानों से संबंधित दस्तावेजों के अलावा 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए.

'वाप्कोस' जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. इसे पहले 'वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड' के रूप में जाना जाता था. सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की.

मणिपुर वसूली मामले में छापे मारे : उधर, एक अन्य मामले में सीबीआई ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक निलंबित पुलिस अधीक्षक (एसपी) के परिसरों पर तलाशी ली. अधिकारी के खिलाफ मणिपुर के व्यवसायियों से 60 लाख रुपये से अधिक की जबरन वसूली के मामले में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सीबीआई ने एनआईए के एसपी विशाल गर्ग और इम्फाल में तैनात इंस्पेक्टर राजीव खान के खिलाफ मणिपुर के निवासियों को एनआईए के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर कथित रूप से बड़े पैमाने पर धन उगाही करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. एनआईए की आंतरिक जांच से पता चला था कि गर्ग पिछले साल नौ मार्च को दर्ज एक प्राथमिकी की जांच की निगरानी कर रहे थे, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आतंकवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट और पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक के सदस्य मणिपुर में धन उगाही कर रहे थे.

पढ़ें- CBI notice Abhishek Banerjee: सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को भेजे नोटिस को ठंडे बस्ते में डाला

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.