ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की

author img

By PTI

Published : Nov 25, 2023, 8:41 PM IST

टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है. बता दें कि निशिकांत दुबे के द्वारा पैसे लेकर संसद में सवाल उठाए जाने के बाद मोइत्रा ने लोकपाल की ओर रुख किया था. TMC MP Mahua Moitra, CBI,CBI has registered a preliminary enquiry

TMC MP Mahua Moitra
टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच भ्रष्टाचार निरोधक निकाय लोकपाल से मामले को संदर्भित किये जाने पर दर्ज की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों को लेकर मोइत्रा के खिलाफ एक शिकायत के साथ लोकपाल का रुख किया था. इस मुद्दे पर सीबीआई या लोकपाल की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. दुबे ने मोइत्रा पर मौद्रिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगाया है. लोकसभा की आचार समिति ने भी मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच कर अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी है.

सीबीआई ने एक प्रारंभिक जांच दर्ज की है जो यह पता लगाने की दिशा में पहला कदम है कि क्या आरोप पूर्ण स्तरीय जांच के योग्य हैं. प्रारंभिक जांच के दौरान यदि पर्याप्त प्रथम दृष्टया सामग्री मिलती है, तो सीबीआई इसे प्राथमिकी में बदल सकती है. दुबे ने मोइत्रा पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. मोइत्रा ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह के सौदों पर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें - विवादों में घिरीं महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने दी संगठन की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.