ETV Bharat / bharat

शिमला में CBI की रेड, CPWD कार्यालय और एडवांस्ड स्टडी में दबिश, जानें वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 7:02 PM IST

CBI raid in Shimla
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला में सीबीआई ने एडवांस्ड स्टडी में टेनिस कोर्ट में धांधली के आरोप में रेड की है. सीबीआई टीम ने केंद्र सरकार के कार्यालय सीपीडब्लयूडी और एडवांस्ड स्टडी दफ्तर में दबिश देकर कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) में टेनिस कोर्ट के निर्माण की जांच शुरू हो गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सुबह भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में दबिश दी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम निजी गाड़ियों में गुपचुप तरीके से शिमला पहुंची. पहले आईआईएएस गई. यहां पर टेनिस कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों को चेक किया गया. कोर्ट को देखने भी टीम गई जिसकी जांच की जा रही है.

इसके बाद यह टीम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लयूडी) के कनेडी चौक स्थित कार्यालय पहुंची. डीएसपी स्तर के अधिकारी इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं. टीम ने यहां पर निर्माण कार्य से जुड़े हर दस्तावेज को खंगाला. कुछ दस्तावेज को टीम अपने साथ भी ले गई है. यह जांच करीब 4 घंटे तक चलती रही.

शिकायती पत्र के आधार पर शुरू की है जांच: जानकारी के मुताबिक टेनिस कोर्ट के निर्माण में यह गड़बड़ी हुई है. किसी अधिकारी ने यह आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए केंद्रीय जांच टीम को पत्र लिखा था. पहले केंद्रीय विजिलेंस की टीम जांच के लिए आई थी. इसके बाद अब सीबीआई की टीम यहां पर जांच के लिए आई है.

बताया जा रहा है कि 50 से 55 लाख का बजट इस कोर्ट के निर्माण पर खर्च किया गया है, जबकि वास्तविक्ता में देखने पर लगता है कि यह काम काफी कम बजट में किया गया है. हालांकि जांच के बाद ही इसके तथ्यों का पता चल सकेगा. इस मामले में आने वाले दिनों में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर निर्माण एजेंसी से भी पूछताछ हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Himachal Monsoon Session: आपदा को लेकर केंद्र पर बरसे जगत सिंह नेगी, 'PM मोदी को नहीं आई हिमाचल की याद, केंद्र ने हेलीकॉप्टर मुफ्त में नहीं दिए'

Last Updated :Sep 20, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.