ETV Bharat / bharat

पंजाब BJP के नेता से करोड़ों की ठगी का आरोप, सीएम धामी के पूर्व निजी सचिव समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 2:32 PM IST

Cheating with Punjab BJP leader उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव सहित सात लोगों के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई के काम का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी का है.

uttarakhand crime news
देहरादून अपराध समाचार

धोखाधड़ी के मामले में 7 लोगों पर मुकदमा

देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री धामी के पूर्व निजी सचिव सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि पंजाब के भाजपा नेता और उसके साथियों को सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई के काम का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई. भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगर कोतवाली में पूर्व निजी सचिव सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cheating with Punjab BJP leader
धोखाधड़ी मामले दर्ज FIR

सीएम धामी के पूर्व निजी सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा: पंजाब के पटियाला जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मुलाकात पिछले साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय से हुई थी. मुलाकात के बाद जिला अध्यक्ष और निजी सचिव में दोस्ती हो गई. इस दौरान प्रकाश चंद उपाध्याय ने संजीव कुमार को कहा कि वह उन्हें कई तरह के सरकारी काम दिला सकते हैं. लेकिन इसके लिए अन्य लोगों की जरूरत पड़ेगी.

Cheating with Punjab BJP leader
FIR में 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी का है आरोप

ये हैं आरोप: संजीव कुमार का कहना है कि उन्होंने प्रकाश चंद उपाध्याय की बात पर विश्वास कर लिया. अपने कारोबारी दोस्तों से संपर्क किया, जिनकी कुछ दवा सप्लाई और निर्माण संबंधित फर्म थीं. कुछ दिनों बाद प्रकाश चंद उपाध्याय ने संजीव कुमार और उसके साथियों से अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग तारीखों में 3 करोड़ 42 लाख रुपए लिए. संजीव कुमार का आरोप है कि कभी सचिवालय के पास लिए रुपए लिए गए, तो कभी विधानसभा के पास रकम ली गई.

Cheating with Punjab BJP leader
इन 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

संजीव कुमार का आरोप 3 करोड़ 42 लाख रुपए की हुई ठगी: संजीव कुमार द्वारा 3 करोड़ 42 लाख की रकम देने के बाद दोनों में विधानसभा और सचिवालय में मुलाकात होती रही. मुलाकात के दौरान प्रकाश चंद उपाध्याय के पास कामों से संबंधित फाइलें रहती थीं. आरोप है कि हर मुलाकात में प्रकाश चंद उपाध्याय कहता था कि फाइलों पर कुछ हस्ताक्षर की जरूरत है और आपका काम हो जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कुछ काम नहीं हुआ. इस पर जब संजीव कुमार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो प्रकाश चंद उपाध्याय ने मार्च में देने का वादा किया था. लेकिन मार्च में पैसे नहीं दिए गए.

Cheating with Punjab BJP leader
पंजाब बीजेपी नेता से ठगी का ये है पूरा मामला

30 लाख का चेक हुआ बाउंस: संजीव कुमार का आरोप है कि पिछले महीने प्रकाश चंद उपाध्याय ने उन्हें और उनके साथियों को घर बुलाया. घर बुलाकर 30 लाख रुपए का चेक दिया. ये चेक उनके नौकर शाहरुख के नाम था. इस चेक को जब बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया.
ये भी पढ़ें: विदेशी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार, नोएडा में बैठा था छिपकर

संजीव कुमार ने सीएम धामी से की शिकायत: संजीव कुमार ने पूरा मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया. मुख्यमंत्री ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रकाश चंद उपाध्याय सहित सौरभ शर्मा उनकी पत्नी नंदिनी, महेश, रौनक, अमित लंबा और शाहरुख खान के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: जनशक्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपए लेकर हुआ था फरार

Last Updated : Aug 12, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.