ETV Bharat / bharat

अधिकारियों से मारपीट के आरोपी केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:00 AM IST

ओडिशा सरकार के अधिकारियों से मारपीट मामले में केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सरकारी अधिकारी ने बताया कि आईपीसी (IPC) की धारा 323, 325, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Bishweswar Tudu
विशेश्वर टुडू

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार (Odisha Government) के दो अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू (Union Minister Bishweswar Tudu) पर कथित रूप से मयूरभंज जिले में उनके कार्यालय में कुर्सी से हमला करने का आरोप लगाया है. बारीपदा टाउन थाने में केंद्रीय मंत्री के नाम से दो अधिकारियों द्वारा उन पर लगाए गए हमले के आरोप के आधार पर आईपीसी (IPC) की धारा 323, 325, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि इस आरोप का भाजपा सांसद विश्वेश्वर टुडू ने स्पष्ट रूप से खंडन किया है. केंद्रीय जल शक्ति और जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं. उन्हें साल 2021 के जुलाई में मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया था.

जिला योजना एवं निगरानी इकाई के उप निदेशक अश्विनी कुमार मलिक और सहायक निदेशक देबाशीष महापात्र के अनुसार, मंत्री ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के लिए दोनों को अपने गृहनगर बारीपदा में भाजपा पार्टी कार्यालय में बुलाया था. समीक्षा बैठक के दौरान कुछ फाइलें साथ नहीं लाने पर मंत्री टुडू उन पर भड़क गए. फिर कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद मंत्री ने दोनों अधिकारियों की कथित तौर पर पिटाई की और कुर्सी से हमला भी किया. कथित हमले के बाद देबाशीष महापात्रा का हाथ टूट गया, जबकि अश्विनी मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों अधिकारियों को बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो सरकारी अधिकारियों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, विश्वेश्वर टुडू के खिलाफ बारीपदा टाउन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 323, 325, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मयूरभंज के जिलाधीश विनीत भारद्वाज ने कहा है कि मामले की छानबीन चल रही है, मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. बारीपादा के थाना प्रभारी वीरेन्द्र सेनापति ने बारीपदा अस्पताल जाकर घायलों से पूछताछ की है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.