ETV Bharat / bharat

Hate Speech Case : महाराष्ट्र में भड़काऊ भाषण देने का आरोप, तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक पर केस

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:08 PM IST

तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह (suspended BJP MLA T Raja Singh) के खिलाफ महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया है (Hate Speech Case). उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. 29 जनवरी को दिए भाषण को लेकर 27 मार्च को केस दर्ज किया गया.

suspended BJP MLA T Raja Singh
भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह

मुंबई: भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह (Suspended Telangana BJP MLA T Raja Singh) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दादर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में अब टी राजा सिंह की परेशानी बढ़ गई है. आरोप है कि 29 जनवरी को टी राजा ने मुंबई में एक जनसभा में भड़काऊ भाषण दिया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. धारा 153 ए 1 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

तेलंगाना से निलंबित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने 29 जनवरी को मुंबई में हिंदू सकल समाज मोर्चा (Hindu Sakal Samaj Morcha) के कार्यक्रम में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था. करीब दो महीने बाद दादर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. दादर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दो समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया है.

दादर इलाके में हुई थी रैली : दादर इलाके में 29 जनवरी को रैली हुई थी, जिसमें टी राजा सिंह ने भाषण दिया था. उनके भाषण के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार टी राजा सिंह के खिलाफ दादर पुलिस ने 29 जनवरी को मध्य मुंबई के दादर इलाके में हिंदू सकल समाज की रैली में भड़काऊ भाषण देने के बाद 27 मार्च को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इसमें दो सोशल मीडिया लिंक का जिक्र किया है. ये लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भाषणों के हैं. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Sibal on hate speech: नफरती भाषण पर कोर्ट के फैसले के बाद सिब्बल बोले, 'कुछ लोगों की राजनीति नफरत पर ही आधारित'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.