ETV Bharat / bharat

दिल्ली में युवक को कार ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, मौत

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:20 PM IST

दिल्ली में सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. फुटपाथ पर कार चढ़ाते हुए चालक युवक को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

A young man was hit by a car on the pavement in Delhi
दिल्ली में युवक को कार ने फुटपाथ पर मारी टक्कर

नई दिल्ली : दिल्ली में जनपथ रोड के पास मंगलवार सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. फुटपाथ पर कार चढ़ाते हुए चालक ने युवक को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया. घटना में घायल हुए युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दिल्ली में युवक को कार ने फुटपाथ पर मारी टक्कर, मौत

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 39 वर्षीय गिरधारी सड़क पार कर रहा था. वह सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गया था. उसी समय सामने से एक लाल रंग की गाड़ी ने आकर फुटपाथ पर चढ़कर उसे जोरदार टक्कर मारी. ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर ने जान-बूझकर युवक को फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाकर टक्कर मारी और वहां से गायब हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की खबर दी. वहीं अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने गिरधारी को मृत घोषित कर दिया.

इस बारे में डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में शामिल गाड़ी के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस इसमें शामिल गाड़ी और आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें - हिट एंड रन : फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.