ETV Bharat / bharat

Car Fell In Shivnath River In Durg: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, दुर्ग में शिवनाथ नदी में गाड़ी गिरने से 4 लोगों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Sep 6, 2023, 12:40 PM IST

Durg news
दुर्ग में शिवनाथ नदी में पिकअप गिरने से चार की मौत

Car Fell In Shivnath River In Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया. शिवनाथ नदी में पिकअप गिरने से उसमें मौजूद 4 लोगों की मौत हो गई. Durg News

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा

दुर्ग: शिवनाथ नदी में एक मालवाहक गाड़ी गिर गई. जिससे उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, पुरुष और दो बच्चे हैं. एसडीआरएफ की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला. जिसमें मौजूद सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. सभी शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

दुर्ग में बड़ा हादसा: घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है. पुलगांव थाना प्रभारी तपेश्वर सिंह नेताम ने बताया कि घटना मंगलवार बुधवार दरमियानी रात की है. इसी दौरान शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गाड़ी नदी में गिर गई. गाड़ी में सवार लोग अंजोरा से दुर्ग लौट रहे थे. शहर की ओर आने से पहले सभी ने दुर्ग के बाहरी इलाके में सड़क किनारे एक भोजनालय में रात का खाना भी खाया था. इस बात की भी खुलासा हुआ है कि भोजनालय में 5 लोगों ने खाना खाया था. इन चारों के साथ एक और पुरुष भी था. उसके भी डूबने की आशंका पर एडीआरएफ की टीम नदी में तलाशी अभियान चला रही है.Goods Vehicle Falls Into River In Chhattisgarh

Dead Body Found On Pandariya : पंडरिया में सड़क किनारे मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका
Road accident in Assam: असम में भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत जबकि 12 घायल
Kawardha Road Accident: ससुराल जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, एक साल का मासूम और पति घायल

कौन है मृतक: मृतक पुरुष की पहचान बोरसी के ललित साहू के रूप में हुई है. 35 से 40 के बीच उम्र हो सकती है. महिला और दोनों बच्चों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष है. दोनों बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है. बच्चों की उम्र 9 साल और 11 साल है. फिलहाल सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Last Updated :Sep 6, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.