ETV Bharat / bharat

कन्नौज में दो डीसीएम और कार में भिड़ंत, दूल्हा समेत 8 घायल

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:42 AM IST

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित घिलोई गांव के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें दो डीसीएम की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसके बाद बारातियों से भरी कार हादसाग्रस्त डीसीएम से टकरा गई. हादसे में दूल्हा समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को तिर्वा व सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

8 injured including groom
दूल्हा समेत 8 जख्मी

कन्नौज: कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित घिलोई गांव के सामने ही रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दो डीसीएम की आमने-सामने की टक्कर के बाद बारातियों से भरी कार हादसाग्रस्त डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में दूल्हा समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को तिर्वा व सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

वहीं, घटना के बाद जाम लगने के कारण उक्त मार्ग से यात्रा कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ ही समय के भीतर पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू कराया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित घिलोई गांव के सामने रविवार तड़के तेज रफ्तार दो डीसीएम की आमने सामने भिड़ंत हो गई. वहीं, जब तक लोग कुछ समझ पाते की इतने में देवरिया से फिरोजाबाद के मढ़ा फरिया गांव के लिए लौट रहे बारातियों से भरी कार हादसाग्रस्त होकर दो डीसीएम से टकरा गई. हादसे में कार सवार ओमवीर सिंह (50) पुत्र शिवनाथ, कैलाश यादव (32) पुत्र नवाब सिंह, हरिओम (24) पुत्र बुद्ध सिंह, दिवारी लाल (50) व बुद्ध सिंह (48) पुत्र मिलाल, उदय पाल (50) समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की सड़क पर खतरनाक हादसा, बाल-बाल बची महिला, देखिए वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज व सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से NH-91 पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया, जिसके बाद यातायात शुरू हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.