उपचुनावों के लिए चार राज्यों में वोटिंग संपन्न, आसनसोल में 'बिहारी बाबू' की किस्मत दांव पर

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 9:12 PM IST

Bypoll Election Voting 2022

Bypoll Election Voting 2022 : पश्‍चिम बंगाल की दो सीटें और महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसढ़ की एक-एक सीट पर मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया. मंगलवार शाम पांच बजे तक आसनसोल लोकसभा में 64.3 फीसदी और बालीगंज विधानसभा में 41.10 फीसदी वोट पड़े. छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 77.88 फीसदी वोटरों ने मतदान किया. बिहार के बोचहां में शाम 6 बजे तक 59.20 फीसदी मतदान हुआ. महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर बड़ी तादाद में वोटर मतदान के लिए आए. यहां 60.09 फीसदी वोटिंग हुई. इन सभी सीटों के लिए 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.

नई दिल्ली : बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर भारी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. मंगलवार शाम पांच बजे तक आसनसोल लोकसभा में 64.3 फीसदी और बालीगंज विधानसभा में 41.10 फीसदी वोट पड़े. आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर सबकी नजर बनी हुई है. बंगाल की दोनों सीट पर इसलिए चुनाव कराया जा रहा है क्योंकि बाबुल सुप्रियो ने भाजपा से टीएमसी में शामिल होने के बाद आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था, वहीं पिछले साल बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया था. आसनसोल से तृणमूल ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा ने आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्र पॉल को उम्मीदवार बनाया है. बालीगंज में तृणमूल ने बाबुल सुप्रियो, भाजपा ने केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सायरा शाह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Bypoll Election Voting 2022
छत्तीसगढ़ के खैराबाद में वोटरों ने जमकर मतदान किया.

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में भारी मतदान

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मंगलवार को वोट डाले गए . जेसीसीजे विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई खैरागढ़ सीट पर उपचुनाव हुआ. मंगलवार को भीषण गर्मी के बावजदू मतदाता उत्साहित नजर आए, शाम पांच तक इस सीट पर 77.88 फीसदी वोटरों ने मतदान किया. मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि छुईखदान के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बने बूथ पर कुछ देर के लिए हंगामा बरपा. यहां मतदान केंद्र के अंदर जा रहे भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. इसके बाद कोमल जंघेल धरने पर बैठ गए. अफसरों ने बताया कि प्रत्याशी को पहचान नहीं पाने के कारण दिक्कत हुई. खैरागढ़ उपचुनाव में दस उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस की यशोदा वर्मा , बीजेपी के कोमल जंघेल प्रमुख हैं. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी का नजर आ रहा है. हालांकि जेसीसीजे के प्रत्याशी ने भी टक्कर दी है. उपचुनाव के परिणाम 16 अप्रैल को आएंगे.

Bypoll Election Voting 2022
बिहार के बोचहां में मतदान संपन्न.

बिहार बोचहां में 59.20 फीसद मतदान

बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक 59.20 फीसदी मतदान हुआ है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. यह चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. वैसे तो इस चुनाव में बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, लेकिन एनडीए से अलग हो चुकी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है. बोचहां सीट पर आरजेडी ने जहां दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एनडीए की ओर से बीजेपी ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है. इसके अलावा वीआईपी ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतार दिया है. इस चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल उपचुनाव: आसनसोल से भाजपा की उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव

Last Updated :Apr 12, 2022, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.