ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में 40 स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई बच्चे चोटिल

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 1:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 40 स्कूली बच्चों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में कई बच्चे चोटिल हो गए.

school Bus overturned in Hapur
Bus carrying 40 school children overturned

हापुड़ः जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूली बस बेकाबू होकर पलट गई. बस पर 40 बच्चे सवार थे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़े और बच्चों को बस से निकाला. इस हादसे में 12 से अधिक बच्चे चोटिल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि स्कूल में खटारा बसें लगाई गईं हैं. पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बागड़पुर में जीडीपी स्कूल है. बाबूगढ़ से बच्चों को लेकर ग्राम बागड़पुर जीडीपी स्कूल जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेत में जाकर पलट गई.

बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 छात्र-छात्राएं सवार थे, जिनमें से करीब 12 से अधिक मासूम बच्चों को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सूचना पर परिजन गांव बागड़पुर के स्कूल जीडीपी पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया. बाबूगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार बिष्ट ने बताया कि स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है. कुछ बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं. बाकी सभी बच्चे सकुशल हैं.

ये भी पढ़ेंः फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.