ETV Bharat / bharat

चेन्नई में लोन कंपनी से 20 करोड़ के गहने और नकदी ले गए लुटेरे

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:56 PM IST

चेन्नई में एक लोन कंपनी से लुटेरे दिनदहाड़े बंधक बनाकर करीब 20 करोड़ के गहने और नकदी ले गए. पुलिस को कंपनी के ही कर्मचारी पर शक है जिससे पूछताछ की जा रही है.

aa
aa

चेन्नई : अरुंबक्कम इलाके में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) में दिनदहाड़े दो दोपहिया वाहनों पर आए 3 लोगों ने गार्ड व स्टाफ को बंधक बनाकर 20 करोड़ रुपये के जेवरात व नकदी लूट ली. उन्होंने एनेस्थीसिया का भी इस्तेमाल किया. घटना सूचना मिलने पर अतिरिक्त आयुक्त अंबू और उपायुक्त विजयकुमार ने व्यक्तिगत रूप से जांच की. शुरुआती जांच में पता चला है कि लूट में बैंक में काम करने वाले लोग शामिल थे.

पुलिस ने बताया कि शहर में फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना) की शाखा में घटना की जांच के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है और संदेह है कि यह घटना किसी कर्मचारी की करतूत हो सकती है.

एनबीएफसी के वरिष्ठ अधिकारियों से मीटिंग के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, टीएस अंबू ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारा मानना ​​है कि यह एक कर्मचारी का काम होना चाहिए. हम सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं. चार विशेष टीमों का गठन किया गया है जो जांच कर रही हैं.' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने कर्मचारी की पहचान कर ली है. वह क्षेत्रीय विकास प्रबंधक के रूप में काम कर रहा है. हर चीज की जांच की जा रही है. हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे.' वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूट का मास्टरमाइंड कर्मचारी मुरुगन था.

एनबीएफसी जवाहरलाल नेहरू सलाई के पास स्थित है, जो शहर की मुख्य सड़कों में से एक है. इस जगह पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना) की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी की देश भर में 463 से अधिक शाखाएं हैं. यह गोल्ड लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और बिजनेस लोन देती है.

गुजरात : बैंक में लूट, लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.