बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 5:28 PM IST

बजट सीतारमण

17:15 February 01

कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने अगले वित्त वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को दोगुना से अधिक कर दिया है. अगले वित्त वर्ष में सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र पर 2.2 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा कुछ आयातित उत्पादों पर एक नया कृषि उपकर भी लगाया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करते हुए संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने, देश में विनिर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन देने तथा कृषि उत्पादों के बाजार की मजबूती के उपायों की घोषणा की.

पेट्रोल डीजल पर लगा सेस

वित्त मंत्री ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का उपकर लगाने की भी घोषणा की है. लेकिन उपभोक्ताओं को इस उपकर के बोझ से बचाने के लिए इसी अनुपात में उत्पाद शुल्क में कटौती का भी फैसला किया है.

इसके अलावा एक साल में 50 लाख रुपये से अधिक का सामान खरीदने पर 0.1 प्रतिशत का टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लगाया जाएगा. इस कटौती की जिम्मेदारी उस व्यक्ति पर होगी जिसका कारोबार 10 करोड़ रुपये से अधिक होगा.

सिनियर सिटिजेन को बजट में राहत

सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर रिटर्न दाखिल करने से राहत भी दी है. 75 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिनकी आमदनी का स्रोत सिर्फ पेंशन और ब्याज आय है, उन्हें आयकर रिटर्न भरने की जरूरत नहीं होगी.

किफायती आवास

सस्ते मकानों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए वित्त मंत्री ने आवास ऋण के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त कटौती का दावा करने की अवधि को एक साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है.

इसके अलावा प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को विदेशी सेवानिवृत्ति लाभ से होने वाली आय पर कराधान में अंतर के संदर्भ में राहत देते हुए सामंजस्य वाले नए नियमों को अधिसूचित करने की घोषणा की है.

बीमा क्षेत्र में बढ़ा एफडीआई

साथ ही बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है.

सरकार ने करदाताओं को राहत देते हुए कहा है कि लाभांश आय पर अग्रिम कर देनदारी लाभांश की घोषणा/भुगतान के बाद ही बनेगी.

स्टार्टअप को बढ़ावा

इसके साथ ही स्टार्ट-अप के लिए कर अवकाश या छूट को एक साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक कर दिया गया है.

बजट में आयकर के पुन: आकलन के लिये तीन साल कर दिया गया है. अब तक छह साल पुराने मामलों को दुबारा खोला जा सकता था. पर यदि किसी साल में 50 लाख रुपये या इससे अधिक की अघोषित आय के सबूत मिलते हैं, तो उस मामले में 10 साल तक तक भी पुन: आकलन किया जा सकता है.

6.8 फीसदी रह सकता है राजकोषीय घाटा

वित्तमंत्री ने लोकसभा में बजट संबोधन में कहा कि अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.8 प्रतिशत के बराबर रह सकता है. चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत के लक्ष्य की तुलना में 9.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है.

स्वास्थ्य खर्च पर ध्यान

बजट में स्वास्थ्य पर जीडीपी के एक प्रतिशत के बराबर खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान के वित्तपोषण तथा देश में स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने पर 2.23 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया. सरकार चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र पर 94,452 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है.

सीतारमण ने कहा, 'इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च को काफी बढ़ाया गया है.'

उद्योगों को प्रोत्साहन

बजट में सूती, रेशम, मक्का छिलका, चुनिंदा रत्नों व आभूषणों, वाहनों के विशिष्ट कल-पुर्जों, स्क्रू व नट आदि पर सीमा शुल्क बढ़ाये गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में मूल्य वर्धन को बढ़ावा देने के लिये प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली, वायर व केबल, सोलर इनवर्टर और सोलर लैंप पर भी सीमा शुल्क बढ़ाये गये हैं.

नेफ्था, लौह व इस्पात कबाड़, विमानों के कल-पुर्जे तथा सोना-चांदी पर सीमा शुल्क कम किया गया है.

वित्त मंत्री ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के बोझ से दबे तथा देश की आर्थिक वृद्धि को नीचे खींच रहे सरकारी बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिये 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये.

बजट में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) समेत सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों की बिक्री और निजीकरण के जरिए अगले वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

बजट में कपास से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक विभिन्न उत्पादों पर आयात शुल्क भी बढ़ाने की घोषणा की.

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने सेवानिवृत्ति कोष (भविष्य निधि कोष) पर कर-मुक्त ब्याज की सीमा को वार्षिक 2.5 लाख रुपये तक सीमित कर दिया है. हालांकि, अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) पर कर छूट देने की घोषणा की है बशर्ते व्यक्ति निर्धारित प्रकार खर्च के यात्रा खर्च किए हों.

सर्राफा, शराब, कोयला और सेब से लेकर दाल तक कृषि उत्पादों पर मंगलवार यानी कल से सीमा शुल्क पर एक नया कृषि संरचना एवं विकास उपकर लगाया जाएगा.

हालांकि, उपभोक्ताओं पर बोझ को कम करने के लिए इन उत्पादों पर सीमा शुल्क या आयात शुल्क घटाया गया है.

13:28 February 01

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ये पैसे एक स्कीम पर खर्च किए जाएंगे, जिसमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय इंसेंटिव दिया जाएगा.

13:27 February 01

छोटे करदाताओं के सामधान के लिए समिति का गठन. इसके तहत 50 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले और 10 लाख रुपये तक की विवादित आय वाले लोग समिति के पास जा सकते हैं.

13:26 February 01

प्रवासी मजदूरों के लिए पोर्टल

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों के लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. इस पर बिल्डिंग और कंस्ट्रक्टर ​श्रमिकों और अन्य श्रमिकों के बारे में जरूरी जान​कारियां इकट्ठी की जाएंगी

13:25 February 01

माइक्रो इरिगेशन फंड हुआ दोगुना

ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया जा रहा है. माइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव है

12:55 February 01

मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी

मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है,  हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है. 

12:46 February 01

एनआरआई लोगों को डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है. इसके अलावा स्टार्ट अप को जो टैक्स देने में शुरुआती छूट दी गई थी, उसे अब 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है.  

12:45 February 01

75 साल से अधिक लोगों को आयकर में छूट

75 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टैक्स कम किया गया है. उन्हें आयकर रिटर्न दाखिल करने में छूट दी जाएगी.

12:45 February 01

वित्तमंत्री ने संसद में कहा कि मैंने परियोजनाओं, कार्यक्रमों, विभागों के लिए प्रदान किए जाने वाले आर्थिक कार्य विभाग के बजट शीर्ष में 44 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि रखी है.  इस व्यय के अतिरिक्त हम राज्यों और स्वायत्त निकायों को उनके पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी प्रदान करेंगे.

12:44 February 01

वित्त मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया. इसी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को काम मिल सके. इसी में भारत और जापान मिलकर भी एक प्रोजेक्ट को चला रहे हैं.

12:44 February 01

100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे

बजट पेश करती निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है.  

12:32 February 01

जम्मू कश्मीर में गैस पाइप लाइन परियोजना

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी और एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा.

12:31 February 01

राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

2020-21 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 9.5 फीसदी निर्धारित किया गया है. 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5 प्रतिशत लाने का लक्ष्य है.

12:31 February 01

रिसाइंकिलिंग कैपेसिटी को दो गुना किया जाएगा

यूरोप और जापान से और अधिक जहाजों को भारत लाने के प्रयास किए जाएंगे. रिसाइंकिलिंग कैपेसिटी जो लगभग 4.5 मिलियन लाइट डिस्प्लेसमेंट टन है उसे 2024 तक दो गुना किया जाएगा. इससे हमारे युवाओं के लिए 1.5 लाख अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है.

12:27 February 01

टैक्सटाईल पार्क किए जाएंगे स्थापित

कपड़ा अद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किया जाएगा. 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे.

12:17 February 01

ऊर्जा क्षेत्र में बनाया जाएगा फ्रेमवर्क

ऊर्जा क्षेत्र में एक फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं को एक से ज्यादा आपूर्तिकर्ता कंपनी में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा. वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकेगा.

12:08 February 01

गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान. धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान. कृषि उत्पादों में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा.

12:07 February 01

FDI बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रावधान

उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे. बीमा कंपनियों में FDI को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है.

12:07 February 01

किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध

MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है. सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.

11:50 February 01

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री

रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है. रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान है. सड़क परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान है.

11:50 February 01

वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्रदान किए

मैंने इस वर्ष 2021-22 में  कोविड 19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया करवाए. यदि आवश्यक हो तो मैं आगे धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं. वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे.

भारत में बनी न्यूमोकोकल वैक्सीन अभी सिर्फ 5 राज्यों तक सीमित है, इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. इससे वर्ष में 50,000 से ज़्यादा बच्चों की मौत को रोका जा सकेगा.

11:48 February 01

बजट पेश करती निर्मला सीतारमण

3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है. मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे.

11:35 February 01

जल जीवन मिशन(शहरी) लॉन्च किया जाएगा

जल जीवन मिशन(शहरी) लॉन्च किया जाएगा, इसका उद्देश्य 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों को सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है. शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत होगी.शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा.

11:34 February 01

नई योजना की जाएगी शुरू

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री

2021-22 के लिए, मैंने कैपिटल एक्सपेंडिचर में तेज वृद्धि का प्रस्ताव किया है और इस प्रकार 5.54 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं, जो कि बीई 2020-21 की तुलना में 34.5 फीसदी अधिक है.छह वर्षों में लगभग 64,180 करोड़ के परिव्यय के साथ एक नई केंद्र प्रायोजित योजना, पीएम आत्मानिर्भर स्वच्छ भारत योजना शुरू की जाएगी.

11:29 February 01

बजट पढ़ती वित्तमंत्री

2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और गवर्नेंस

11:25 February 01

भारत में अब कोरोना के कारण मृत्यु दर सबसे कम है और लगभग 130 प्रति मिलियन की आबादी वाले देश में सबसे कम सक्रिय मामलें है. इसने आज हमारे द्वारा देखे गए आर्थिक पुनरुद्धार की नींव रखी है.

11:19 February 01

2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है

उन्होंने कहा कि साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिसपर देश की नजर है. मुश्किल के इस वक्त में भी मोदी सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार को बढ़ाने और आम लोगों को सहायता पहुंचाने पर है. 

11:14 February 01

इस बार का बजट डिजिटल बजट है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है, ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ग्लोबल इकोनमी के कारण ऐसा ही हुआ है.  

11:13 February 01

40 करोड़ महिलाओं को मदद

बजट पढ़ती वित्तमंत्री

कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया गया. सरकार के आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ. इसके अलावा सरकार में 40 करोड़ महिलाओं को मदद दी.

11:13 February 01

आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार की ओर आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया गया, ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके.  उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27  लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी.

11:07 February 01

संकट के समय आ रहा है बजट

बजट पढ़ती वित्तमंत्री

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है. कोरोना काल के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था दी गई.

10:59 February 01

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. हंगामे के बीच बजट पेश कर रही हैं वित्तमंत्री

10:35 February 01

काला गाउन पहन कर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद

काला गाउन पहन कर संसद पहुंचे  कांग्रेस सांसद
काला गाउन पहन कर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह औजला ने संसद में एक काले रंग का गाउन पहन कर पहुंचे

10:35 February 01

ओम बिरला संसद भवन पहुंचे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संसद भवन पहुंचे

10:21 February 01

बजट से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट 2021-22 पेश करने से पहले कैबिनेट की बैठक की. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बजट को मंजूरी दी गई.

10:18 February 01

संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

 कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी.

10:08 February 01

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन संसद पहुंचे

09:59 February 01

संसद भवन पहुंची वित्तमंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं. यहां पर अब से कुछ देर में मोदी कैबिनेट की बैठक शुरू होगी, जिसमें बजट को मंजूरी मिलेगी.

09:34 February 01

रामनाथ कोविंद से मिलीं वित्तमंत्री
रामनाथ कोविंद से मिलीं वित्तमंत्री

बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलीं वित्तमंत्री 

09:18 February 01

टैब से पेश होगा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश करेंगी

09:01 February 01

राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुई वित्त मंत्री

वित्त मंत्रालय से बाहर आती निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुकी हैं, जहां वह बजट पेश करेंगी. बजट पेपरलेस होगा. यह पहला मौका है, जब कोई बजट पेपरलेस होगा.

08:58 February 01

जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा बजट

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट से पहले कहा है कि मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा. सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर भी लाए.

08:57 February 01

वित्त मंत्रालय पहुंचे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे.

08:52 February 01

मेवात के लोगों की मांग

मेवात के लोग दशकोंं से रेल की मांग कर रहे हैं. गुरुग्राम से साल 2005 में अलग होकर नूंह को मेवात के रूप में अलग पहचान मिली थी. मेवात जिले का 20वां जिला बना था. जिसे बाद में बीजेपी ने नाम बदलकर नूंह कर दिया था.

08:52 February 01

मनोज मिश्रा

भाजपा प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने कहा है कि यह समर्थ देश का बजट होगा.

08:43 February 01

वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में जाएंगी राष्ट्रपति भवन

वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

08:31 February 01

बजट को लेकर आम जनता की प्रतिक्रियाएं

बजट को लेकर आम जनता की प्रतिक्रियाएं

08:31 February 01

सपा विधायक ने कहा बजट से आम लोगों के लिए कोई उम्मीद नहीं

सुनील सिंह यादव का बयान

सपा नेता सुनील सिंह यादव ने कहा है कि उन्हें सरकार के बजट से कोई उम्मीद नहीं है. यह बजट केवल कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए होगा.

08:24 February 01

बजट से पहले पूजा करते दिखे वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

बजट से पहले पूजा करते दिखे वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने आवास पर पूजा की.

08:16 February 01

गुरू प्रकाश पासवान का बयान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने बजट को लेकर कहा है कि हमें बजट से सकारात्मक उम्मीद रखनी चाहिए.

08:16 February 01

सरकारी योजनाओं का खर्च बढ़ाया जाए

कांग्रेस नेता पी एल पुनिया का कहना है कि सरकार द्वारा अर्थ व्यवयस्था को ठीक करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं इस बात के केवल कयास लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का खर्च बढ़ाया जाना चाहिए.

08:15 February 01

चार्टर्ड अकाउंटेंट दिनेश देशवाल का बयान

चार्टर्ड अकाउंटेंट दिनेश देशवाल की मानें तो इस बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार को रोजगार बढ़ाने और खासतौर पर कम कौशल वाले कर्मचारियों को काम देने पर जोर देना होगा. इससे न सिर्फ आय बढ़ेगी बल्कि मांग पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. सरकार को जीएसटी और इनकम टैक्स में और छूट देनी होगी, ताकि व्यापार और आसान हो सके. कोरोना काल के बाद जो व्यापारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वो फिर से उबर सके. 

08:11 February 01

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की प्रतिक्रिया

08:00 February 01

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि बजट में सरकार को सभी लोगों को राहत देनी होगी न कि कुछ लोगों को

07:22 February 01

सभी वर्ग के लोगों को राहत मिलने की आशा

के सी त्यागी का बयान

जदयू महसचिव केसी त्यागी ने बजट को लेकर कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार बजट के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को राहत देगी. 

07:21 February 01

बजट से देश को काफी उम्मीदें

राजीव रंजन का बयान

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा है कि इस बार बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं. हाल में अर्थ व्यवस्था को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है, अब उससे उबरने का समय आ गया है. 

07:00 February 01

लोक सभा में आम बजट लाइव

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में अब से करीब 4 घंटे के बाद बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद करीब 11 बजे भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रखेंगी.

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को इस बजट में राहत मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में भी कटौती हो सकती है. कारोबारियों के लिए भी राहतों का एलान हो सकता है. कुछ चीजें महंगी भी हो सकती हैं और कुछ सामानों पर कर घटाया जा सकता है. सरकार कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है.

यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा केंद्रीय बजट होगा.

Last Updated :Feb 1, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.